trendingNow12789151
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Zepto से आए मैगी में मिले छोटे-छोटे कीड़े, खाने के बाद देखी लड़की तो मच गया हाय-तौबा; देखे Video

Insect found in Maggi: एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सुखमीत कौर ने ज़ेप्टो कैफे (Zepto Cafe) से मंगाई गई मैगी में कीड़े पाए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें मैगी के बचे हुए डिब्बे में चींटियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं.

 
Zepto से आए मैगी में मिले छोटे-छोटे कीड़े, खाने के बाद देखी लड़की तो मच गया हाय-तौबा; देखे Video
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 06, 2025, 08:07 AM IST
Share

Instagram Influencer Complaint: हाल ही में मुंबई की एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सुखमीत कौर ने ज़ेप्टो कैफे (Zepto Cafe) से मंगाई गई मैगी में कीड़े पाए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें मैगी के बचे हुए डिब्बे में चींटियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं. सुखमीत कौर ने वीडियो में लिखा, “10 मिनट की डिलीवरी की हकीकत.” उन्होंने कहा कि यह बेहद घिनौना और अस्वीकार्य है. उन्होंने जेप्टो कैफे पर आरोप लगाया कि वे "Buy 1 Get 1 Free" जैसे लुभावने ऑफर्स देकर लोगों को धोखा दे रहे हैं लेकिन खाना कीड़ों के साथ परोसा जा रहा है.

ऑर्डर में मिला कीड़ा

सुखमीत ने आगे लिखा, “तेज डिलीवरी के चक्कर में यह ब्रांड साफ-सफाई और स्वास्थ्य की पूरी अनदेखी कर रहा है.”  इस वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई. कुछ लोगों ने सुखमीत कौर के दावे पर शक जताया. एक यूजर ने लिखा, “मैगी पूरी तरह खा ली गई है और अंत में चींटियां दिख रही हैं, हो सकता है आपने डिब्बा कहीं रख दिया हो और चींटियां अंदर चली गई हों.”

वहीं एक और यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “एक्स्ट्रा टेस्ट यही तो है.” लेकिन कुछ अन्य यूजर्स ने जेप्टो के खिलाफ शिकायतें भी शेयर कीं. एक यूजर ने दावा किया कि “मैंने दो दिन पहले जेप्टो से वेज पफ मंगाया था और उसके बाद से पेट खराब है और दस्त हो रहे हैं.” एक और यूजर ने लिखा, “जो चीज दो मिनट में घर पर बन सकती है, उसके लिए 30 मिनट क्यों इंतजार करें?”

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sukhmeet (@sukhocreates_)

 

FDA ने की बड़ी कार्रवाई

यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है जब महाराष्ट्र की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने जेप्टो कैफे की धारावी यूनिट का फूड लाइसेंस रद्द कर दिया है. दरअसल, एक सरप्राइज निरीक्षण में वहां गंभीर साफ-सफाई की लापरवाही पाई गई. FDA के अनुसार, निरीक्षण में देखा गया कि वहां कुछ खाने की चीजों पर फंगल ग्रोथ था और कुछ गंदे पानी के पास रखी गई थीं. कोल्ड स्टोरेज में सही तापमान नहीं था और फर्श भी गंदा और गीला था. इसके अलावा एक्सपायरी डेट के सामान को ताजा स्टॉक से अलग नहीं किया गया था. इस पूरी कार्रवाई की शुरुआत FDA राज्य मंत्री योगेश कदम को मिली शिकायत के आधार पर हुई थी.

Read More
{}{}