trendingNow12851547
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर समुद्र में मस्ती कर रही थी, लेकिन हकीकत जानकर उड़ गए होश! तैर रही थी गंदे...

Cape Town Beach Video: एक मामला दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से सामने आया है, जहां एक महिला इन्फ्लुएंसर ने खूबसूरत समुद्र में तैरने का वीडियो डाला, लेकिन जब लोगों ने उसे बताया कि वह असल में गंदे सीवेज़ के पानी में तैर रही थी, तो वह हैरान रह गई.

 
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर समुद्र में मस्ती कर रही थी, लेकिन हकीकत जानकर उड़ गए होश! तैर रही थी गंदे...
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 23, 2025, 07:26 AM IST
Share

Sewage Water Swim: आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जान लेना बहुत जरूरी हो गया है. एक ऐसा ही मामला दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से सामने आया है, जहां एक महिला इन्फ्लुएंसर ने खूबसूरत समुद्र में तैरने का वीडियो डाला, लेकिन जब लोगों ने उसे बताया कि वह असल में गंदे नाले के पानी में तैर रही थी, तो वह हैरान रह गई.

क्या था वीडियो में?

मिशेल स्काय हेवार्ड नाम की एक इन्फ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सुबह-सुबह समुद्र में तैरने गई थी. वीडियो में वह मुस्कुराते हुए कहती है, “चलो तैरते हैं, यह मेरी सबसे पसंदीदा जगह है. कितना खूबसूरत नज़ारा है.” लेकिन उस वक्त पानी गंदा और झाग से भरा हुआ था.

क्या मिशेल को अंदाजा नहीं था?

वीडियो में वह मस्ती करती नजर आ रही थी और एक बार तो उसने झाग को मुंह के पास भी ले लिया. उसने कहा, “यह थोड़ा नमकीन है.” लेकिन जैसे ही वीडियो पोस्ट हुआ, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, “तुम नाले के पानी में तैर रही हो.” दूसरे ने कहा, “कोई इसे बताओ कि ये झाग नाले का है.”

 

 

क्या यह नाले था या सामान्य समुद्री झाग?

इस मामले में राय बंटी हुई नजर आई. कुछ लोगों ने कहा कि यह झाग असल में सीवेज ओवरफ्लो से आया हुआ था, जबकि कुछ ने कहा कि यह सिर्फ साधारण समुद्री झाग हो सकता है. एक यूज़र ने लिखा, “यह इस बात पर निर्भर करता है कि झाग कैसा है. अगर पानी में बदबू या अजीब रंग हो, तो वह नाला हो सकता है.” मिशेल ने जब सारे कमेंट्स पढ़े, तो उसने जवाब दिया – “मुझे डर है कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है.” उसके इस बयान ने साफ कर दिया कि उसे पहले इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था.

Read More
{}{}