Instagram Reels: इंस्टाग्राम रील्स तो हर दूसरा आदमी स्क्रॉल करता है, लेकिन कुछ ऐसे वीडियो हैं जिसे आप शेयर किए बिना रह नहीं पाएंगे. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. ई-रिक्शा चलाने वाले ड्राइवर कई बार ऐसी ड्राइवरी करते हैं जिसे देखकर आम लोगों को गुस्सा आ जाता है. सवारी की परवाह किए बिना वह दनादन ई-रिक्शा दौड़ाते हैं. हद तो तब हो गई जब एक वायरल होने वाले वीडियो में यह देखने को मिला कि एक ई-रिक्शा के ड्राइवर ने पुलिस की गाड़ी ठोक दी और वहां से फटाफट भाग निकला. वायरल होने वाले इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
पुलिस की गाड़ी को ही ई-रिक्शा वाले ने ठोका
वायरल होने वाले इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ई-रिक्शा ड्राइवर तेज स्पीड में आया और बिना ब्रेक लगाए ही कट मारने की कोशिश की. इस दौरान दिल्ली पुलिस की गाड़ी रोड क्रॉस कर रही थी. ई-रिक्शा का आगे वाला हिस्सा पुलिस की गाड़ी के पीछे वाले बाएं हिस्से में टकराई. हालांकि, इस दौरान ई-रिक्शा ड्राइवर ने जरा भी समय नहीं लगाया और वहां से फरार हो गया. इस दुर्घटना के वक्त पीछे मौजूद एक बाइक ड्राइवर ने अपने गोप्रो कैमरे से इसे रिकॉर्ड कर लिया. कुछ ही सेकेंड का यह वीडियो इंटरनेट पर फटाक से वायरल हो गया.
वीडियो पर लोगों ने दी कैसी प्रतिक्रियाएं?
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को हैलो दिल्ली ने शेयर किया और अब तक इसे 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया, जबकि लाखों व्यूज आ चुके हैं. वीडियो पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "बंपर तो ऐसे फटा जैसे कागज का टुकड़ा हो." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "वो पुलिस कार वाला भी रॉन्ग साइड में था." वहीं, तीसरे ने कहा, "ई-रिक्शा वाले ने भी अपनी गाड़ी नहीं रोकी और फरार हो गया." एक यूजर तो फ्रस्टेट होकर कहता है कि बहुत मारूंगा किसी दिन इनको. सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आप शेयर करना नहीं भूलते.