IPL 2025 Final RCB Vs PBKS: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह खिताबी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच होगा. दोनों ही टीमों के पास आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं है, ऐसे में दोनों के पास पहली बार चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है.
RCB ने नौ साल बाद फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले यह टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेल चुकी है, लेकिन तीनों बार हार का सामना करना पड़ा था. इस बार टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री की है.
मंदिर-घाट पर लगाई ऐसी हाजिरी कि
फाइनल से पहले कर्नाटक के गडग शहर में RCB फैंस ने जीत की कामना के लिए विशेष पूजा-अर्चना की. यह पूजा वीरेश्वर पुण्याश्रम स्थित पंडित पुट्टराजा कवि गवई के मंदिर में की गई, जहां पंचामृत अभिषेक, नारियल जल अभिषेक, बिल्वार्चन और पुष्पार्चन जैसे धार्मिक अनुष्ठान किए गए. इस दौरान फैंस ने “ई साला कप नामदे” (इस साल कप हमारा है) के नारे लगाए और आशीर्वाद मांगा कि आरसीबी इस बार जरूर जीते. अगर दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें, तो आईपीएल इतिहास में अब तक RCB और पंजाब के बीच कुल 36 मैच हुए हैं, जिनमें दोनों टीमों ने 18-18 बार जीत दर्ज की है. पिछले 10 मुकाबलों में RCB ने 6, जबकि पंजाब ने 4 मैच जीते हैं.
Dear GOD. Please be kind to RCB one last time. pic.twitter.com/Q6IqnapQcb
29 मई को क्वालीफायर-1 में पंजाब को हराया था RCB
इसी सीजन में RCB ने 29 मई को क्वालीफायर-1 में पंजाब को हराया था. उस मैच में RCB ने पंजाब को सिर्फ 101 रनों पर ऑलआउट कर दिया था और फिर लक्ष्य को मात्र 10 ओवर में हासिल कर लिया था. फिलिप सॉल्ट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए थे. हालांकि, दोनों टीमों की नज़रें पहली बार IPL ट्रॉफी उठाने पर हैं. फाइनल मुकाबला कांटे का हो सकता है क्योंकि दोनों टीमें संतुलित हैं और फॉर्म में हैं. जबकि फैंस को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। अब देखना होगा कि किसके हिस्से आएगा “पहला खिताबी जश्न” बेंगलुरु की टीम या पंजाब की?