Trending Video: क्रिकेट का जुनून किसी उम्र का मोहताज नहीं होता और इसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला. इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति, जिन्हें लोग प्यार से ‘दादा जी’ कह रहे हैं, धोती पहनकर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. उनकी एनर्जी और खेल के प्रति जुनून देखकर लोग हैरान हैं और उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर रहे हैं.
Dhoni bhai last over mein jab 75 runs chahiye ho #CSKvsRCB pic.twitter.com/gueEvR8R0r
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) March 28, 2025
धोती पहनकर जबरदस्त बैटिंग
इस वायरल वीडियो में दादा जी हाथ में बैट थामे पूरे जोश के साथ छोटे से ग्राउंड में दौड़ते दिख रहे हैं. वे इतनी फुर्ती से रन लेते हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. मैदान में उनकी चुस्ती-फुर्ती देखकर कोई भी कह सकता है कि क्रिकेट उनके खून में बसा हुआ है. उनकी बल्लेबाजी स्टाइल और तेजी से भागने की कला देखकर नेटिज़न्स को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई.
फैंस का मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया, जहां इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने मजेदार कैप्शन लिखा, "धोनी भाई लास्ट ओवर में जब 75 रन चाहिए हो." इस पोस्ट को देख फैंस हंस पड़े और इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये दादा जी नहीं, क्रिकेट के असली फाइटर हैं." वहीं, एक अन्य ने लिखा, "भले ही उम्र बढ़ गई हो, लेकिन जोश आज भी किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं." इस वीडियो को अब तक 4 लाख 8 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 8,200 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. क्रिकेट प्रेमियों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है और वे दादा जी के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं.
क्रिकेट के असली फैन
यह वीडियो यह साबित करता है कि क्रिकेट का जुनून किसी उम्र की सीमा में बंधा नहीं होता. चाहे कोई बच्चा हो या बुजुर्ग, खेल से सच्चा प्यार हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती. 'दादा जी' की इस परफॉर्मेंस ने हर किसी को प्रेरित कर दिया है और उनके उत्साह ने सभी क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.