trendingNow12817194
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ट्रेन में बदबूदार दाल मिली तो पैंट्री में घुस गया पैसेंजर, Video में दिखाई ऐसी सच्चाई; रेलवे को भी देना पड़ा जवाब

Viral Video: रेलवे के खाने को लेकर एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल एक यात्री खराब दाल को लेकर पैंट्री में घुस जाता है और बवाल कर देता है. ऐसे में इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Indian Railway Viral Video
Indian Railway Viral Video
Lalit Kishor|Updated: Jun 26, 2025, 04:24 PM IST
Share

Indian Railway Viral Video: इंडियन रेलवे को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार भीड़ को लेकर तो कई बार ट्रेन में अव्यवस्थाओं को लेकर कई शिकायतें सामने आती हैं. खराब खाने को लेकर भी यात्री रेलवे प्रशासन से शिकायत करते हैं. हालांकि इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि खुद रेलने प्रशासन को इसका जवाब देना पड़ा. दरअसल यह वीडियो रेलवे के खराब खाने को लेकर ही वायरल हुआ है. 

पैंट्री में घुसा पैसेंजर
रेलवे के खराब खाने को लेकर एक यात्री ने हिम्मतवाला कदम उठाया. दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक पैसेंजर ट्रेन में पैसे देकर मिलने वाले खाने की शिकायत करने पैंट्री में घुस गया. जहां उसने खराब दाल को लेकर सभी वर्कर्स से शिकायत की और इस दौरान पैंट्री स्टाफ और यात्री के बीच काफी बहस भी देखने को मिली. हालांकि इस दौरान पैंट्री स्टाफ ने दाल को खराब मानने से साफ इनकार कर दिया. 

यात्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
खराब खाने को लेकर वायरल हुई इस वीडियो में दिख रहा है कि जब यात्री और पैंट्री स्टाफ के साथ खराब दाल को लेकर बहस हुई तो एक स्टाफ मेंबर ने दाल को चखा और बताया कि दाल पूरी तरह सही है. इसके बाद इस पूरे मामले की वीडियो को यात्री ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. यात्री ने IRCTC को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा कि 23 जून 2025 को आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस (20806) में उसे ट्रेन में मिले खराब और बासी खाने को लेकर रेलवे इस पर कार्रवाई करे. 

रेलवे प्रशासन को देना पड़ा जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने रेलने प्रशासन को जवाब देने पर मजबूर कर दिया. इंडियन रेलवे ने इस शिकायत पर जवाब दिया. दरअसल इंडियन रेलवे ने यात्री के पोस्ट को री-शेयर किया और लिखा कि रेल मदद पर इस शिकायत को दर्ज कर लिया गया है और शिकायत नंबर भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है. यानी की यात्री अपनी शिकायत को रेलवे की तरफ से भेजे गए लिंक से ट्रैक कर सकता है. हालांकि पोस्ट पर अब लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि रेलवे में पैंट्री पर जिस दिन ताला लग जाएगा, वो दिन ज्यादा दूर नहीं है. वहीं कई यूजर्स ने तो कहा कि खराब खाना मिलने के चलते ही लोग ट्रेन का खाना नहीं खरीदते हैं और घर का खाना लेकर जाते हैं

Read More
{}{}