trendingNow12758464
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

क्या फ्यूचर में जी रहा भारत? पोलैंड की लड़की ने जमकर की इंडिया की तारीफ, वजह भी जान लें

Polish Woman In India: भारत में फास्ट डिलीवरी सर्विसेज हर किसी को चौंका रही हैं. ऐसा ही कुछ हुआ पोलैंड की एक टूरिस्ट विक्टोरिया के साथ जो भारत में रह रही हैं. उन्होंने ऑनलाइन एक तरबूज ऑर्डर किया और सिर्फ 5 मिनट में वह उनके घर पहुंच गया.

 
क्या फ्यूचर में जी रहा भारत? पोलैंड की लड़की ने जमकर की इंडिया की तारीफ, वजह भी जान लें
Alkesh Kushwaha|Updated: May 15, 2025, 07:31 AM IST
Share

Watermelon Order Online: भारत में फास्ट डिलीवरी सर्विसेज हर किसी को चौंका रही हैं. ऐसा ही कुछ हुआ पोलैंड की एक टूरिस्ट विक्टोरिया के साथ जो भारत में रह रही हैं. उन्होंने ऑनलाइन एक तरबूज ऑर्डर किया और सिर्फ 5 मिनट में वह उनके घर पहुंच गया. यह अनुभव उनके लिए जादू जैसा था. विक्टोरिया इंस्टाग्राम पर ‘wiktoriawanders’ के नाम से अपनी ट्रैवल की स्टोरीज शेयर करती हैं. उन्होंने इस पल को एक वीडियो में कैद किया. यह वीडियो अब वायरल हो चुका है. उन्होंने लिखा, “भारत भविष्य में जीता है. मेरा मतलब, मैं 50 सेंट (लगभग 42 रुपये) में फल ऑर्डर कर सकती हूं और वह 5 मिनट में मेरे घर आ जाता है?” 

यह भी पढ़ें: Indian Army के लिए 8 साल के बच्चे ने किया दिल छू लेने वाला काम, जानकर रो पड़े लोग, बोले- ऐसे बच्चे ही देश के लिए...

तरबूज का ऑर्डर और तुरंत डिलीवरी

पोलैंड की महिला टूरिस्ट की हैरानी साफ झलक रही थी. विक्टोरिया ने अपने वीडियो में बताया कि उन्होंने ब्लिंकिट ऐप से तरबूज ऑर्डर किया, जिसकी कीमत सिर्फ 50 सेंट थी. इसके साथ उन्होंने कुछ आम और दो पानी की बोतलें भी मंगवाईं. वीडियो में वह अपने बिस्तर पर आराम से बैठकर तरबूज काटती और चम्मच से खाती दिख रही हैं. वह भारत की इस तेज डिलीवरी सर्विस से बहुत खुश थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पोलैंड में भी ऐसी सर्विसेज हैं लेकिन मुझे भारत के ऐप्स बहुत पसंद हैं. दिन हो या रात मैं फल, केक, ऊनो गेम या कोई भी चीज ऑर्डर कर सकती हूं. यह समय बचाता है, कीमतें सही हैं और कसम से आप कहीं भी हों सिर्फ 5 मिनट में सामान आपके दरवाजे पर होता है.” उनकी यह बात भारत की डिलीवरी सेवाओं की तारीफ करती है.

 

 

इसे तो जरूर पढ़ें: शेर को लेकर आसमान से कूदा ये शख्स, देखने लायक है ये खौफनाक Video, लोगों को क्यों आया गुस्सा?

स्विगी इंस्टामार्ट का मजेदार कमेंट

विक्टोरिया ने ब्लिंकिट से ऑर्डर किया, लेकिन उनके वीडियो पर स्विगी इंस्टामार्ट ने मजेदार कमेंट किया, “हेलो जी!” यह देखकर लगता है कि वह भी उनका ध्यान खींचना चाहते थे. 12 मई को अपलोड हुआ यह वीडियो इंस्टाग्राम पर करीब दो लाख लाइक्स बटोर चुका है. विक्टोरिया की यह कहानी भारत की तेज और सस्ती डिलीवरी सर्विस की ताकत दिखाती है, जो विदेशियों को भी हैरान कर रही है.

Read More
{}{}