trendingNow12695877
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ईशान किशन ने पाकिस्तानी विकेटकीपर को किया ट्रोल, अंपायर से कहा- मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो...

Ishan Kishan Video: वीडियो में अनिल चौधरी ने ईशान की तारीफ की कि वह अब विकेटकीपर की भूमिका में समझदारी से अपील करते हैं. इसके जवाब में ईशान ने मजाकिया अंदाज में इसका कारण बताया और पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान पर तंज कसा.

 
ईशान किशन ने पाकिस्तानी विकेटकीपर को किया ट्रोल, अंपायर से कहा- मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो...
Alkesh Kushwaha|Updated: Mar 27, 2025, 09:06 AM IST
Share

Mohammad Rizwan Trolled: भारत के बल्लेबाज ईशान किशन और पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी के बीच हुई एक मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनिल चौधरी ने ईशान की तारीफ की कि वह अब विकेटकीपर की भूमिका में समझदारी से अपील करते हैं. इसके जवाब में ईशान ने मजाकिया अंदाज में इसका कारण बताया और पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान पर तंज कसा.

स्पेस में गेंद का कमाल, अंतरिक्ष यात्री ने दिखाया अनोखा खेल; देखते ही दंग रह गए पृथ्वी के लोग

अंपायर ने की तारीफ, ईशान ने दिया मजेदार जवाब

वीडियो में अनिल चौधरी ने ईशान से कहा, "मेरे अंपायरिंग में कई मैच खेल चुके हो. अब तुम बड़े हो गए हो. अब तुम जरूरत पड़ने पर ही अपील करते हो. पहले तुम बहुत ज्यादा अपील करते थे. यह बदलाव कैसे आया?" इसके जवाब में ईशान ने हंसते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अंपायर लोग अब स्मार्ट हो गए हैं. अगर हम बार-बार अपील करेंगे, तो वे आउट को भी नॉट आउट दे देंगे. इसलिए बेहतर है कि एक बार और सही समय पर अपील करें. इससे आपको भी भरोसा रहेगा कि हम सही वक्त पर ही अपील करते हैं. वरना अगर मैं रिजवान टाइप अपील करूंगा, तो आप लोग एक बार भी आउट नहीं देंगे." ईशान का यह जवाब सुनकर लोग खूब हंस रहे हैं.

 

 

मोहम्मद रिजवान पर कसा तंज

ईशान ने अपनी बात में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का जिक्र किया. रिजवान अक्सर मैदान पर जोर-शोर से अपील करने के लिए जाने जाते हैं. ईशान ने मजाक में कहा कि अगर वह भी रिजवान की तरह बार-बार अपील करेंगे, तो अंपायर कोई भी फैसला उनके पक्ष में नहीं देंगे. यह सुनकर अनिल चौधरी भी मुस्कुरा उठे. ईशान का यह मजेदार अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

मेरी बेवकूफी की वजह से... एक गलती ने छीनी सपनों की नौकरी, शख्स ने खुद बताई पूरी कहानी

अंपायरिंग पर भी बोले ईशान

जब अनिल चौधरी ने अंपायरिंग के बारे में पूछा, तो ईशान ने खुलकर अपनी राय दी. उन्होंने कहा, "सच कहूं तो कुछ अंपायर को देखकर खुशी होती है कि वे हमारे मैच में हैं. लेकिन हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है. मुझे लगता है कि नए अंपायरों को फैसले लेते वक्त ज्यादा आत्मविश्वास दिखाना चाहिए. उन्हें नतीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए.  अगर उन्हें लगता है कि बल्लेबाज आउट है, तो बिना अपील या किसी दबाव के फैसला करना चाहिए."

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  फैंस ईशान के मजाकिया अंदाज और उनकी समझदारी की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही, मोहम्मद रिजवान पर उनका तंज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Read More
{}{}