Video Viral: लहसुन है, प्याज है, नॉनवेज है... ये सब पूछने के बाद एक शख्स ने शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां में चिकन का बकेट खोल लिया. जी हां, लंदन के इस्कॉन रेस्टोरेंट की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें शख्स को नॉनवेज खाते हुए देखा जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो बहुत वायरल हो रही है.
ISKCON रेस्टोरेंट में खाने लगा चिकन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे अफ्रीकी-ब्रिटिश व्यक्ति ISKCON रेस्टोरेंट के अंदर आता है और वहां पर तमाम तरह के सवाल करता है. लहसुन, प्याज और नॉनवेज की पुष्टी न होने पर यानी पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट का पता चलने पर अचानक से शख्स बैग खोलता है और चिकन निकाल लेता है.
He brought MEAT to an ISKON Restaurant. What kind of bullshit mentality!!https://t.co/CaifwtBUDf
— Hasti Pishach (@ekdantganesha) July 20, 2025
पूरे रेस्टोरेंट में घूम-घूम कर खाने लगा चिकन
वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि कैसे शख्स KFC चिकन बकेट को निकाल रहा है और फिर मजे के साथ स्वाद चख रहा है. लाख भगाने के बाद भी रेस्टोरेंट से निकलता नहीं है और आसपास बैठे लोगों को दिखा-दिखाकर खाने लगता है. पूरे रेस्टोरेंट में चक्कर लगाते हुए चिकन खाते हुए वहां से चला जाता है. हालांकि, ये वीडियो किस तारीख की है और शख्स इस तरह की हरकत क्यों कर रहा है, इसकी कोई पुष्टि नहीं है.
लोगों ने भी भगाने की कोशिश
इस्कॉन रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले शख्स को बाहर करने की खूब कोशिश की गई. वहां बैठे लोगों ने भी शख्स को निकालना चाहा लेकिन वो किसी के कहने पर जा ही नहीं रहा था और वो बस घूम-घूमकर चिकन खा रहा था. हालांकि, शख्स की शिकायत लोकन पुलिस स्टेशन में कर दी जा चुकी है.