Jaguar and Crocodile Fight: जगुआर और मगरमच्छ दोनों ही अपने आप में एक खतरनाक जानवर में से एक है। इंसानों को दोनों से खतरा है लेकिन एक दूसरे पर कौन सा जीव भारी पड़ सकता है, इसका पता तो वीडियो देखकर भी जानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मगरमच्छ और जगुआर को एक दूसरे से लड़ते हुए देखा जा रहा है। दोनों एक दूसरे से भिड़ रहे हैं और वीडियो से ये पता ही नहीं चल रहा है कि कौन किसका शिकार कर रहा है.
वीडियो में एक दूसरे से भिड़े दिखे जानवर
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि जगुआर और मगरमच्छ दोनों एक पेड़ की टहनी पर हैं। आपस में जंग हो रही है और मगरमच्छ के मुंह में जगुआर है या जगुआर के मुंह में मगरमच्छ कुछ पता ही नहीं चल रहा है। जमीन से काफी ऊंचाई में पेड़ है और उसकी टहनी में लटका मगरमच्छ का जबड़ा खुला दिख रहा है। जगुआर का भी जबड़ा खुला हुआ है और उससे मगरमच्छ को पकड़ रखा है।
@soraia_cozzarin नामक अकाउंट से इंस्टाग्राम पर जगुआर और मगरमच्छ की वीडियो को साझा किया गया है। इस वीडियो को देखने वाला हर एक बंद कंफ्यूज हो रहा है कि आखिर कौन किसका शिकार कर रहा है। दोनों के बीच किसकी जीत हुई या कौन किससे बलवान है? ध्यान से वीडियो को देखेंगे तो पता चलेगा कि लगातार मगरमच्छ लड़ने की कोशिश कर रहा है और जगुआर के जबड़े से खुद को निकाल रहा है लेकिन अंत में दिखता है कि जबड़े में मगरमच्छ को लेकर जगुआर निकल जाता है। इस पूरी वीडियो को दूर खड़े लोग कैद कर रहे होते हैं. वीडियो के अलावा तस्वीरें खींचते भी देखते हैं।
यूजर्स ने क्या-क्या कहा?
वायरल वीडियो पर यूजर्स के अलग-अलग कमेंट देखने को मिले। एक यूजर ने लिखा- ‘मैं ये जानने की कोशिश कर रहा था कि कौन खा रहा है, कौन’ इस कमेंट पर काफी यूजर्स ने लाइक किया और कमेंट भी कि ये बात वो भी जानना चाहते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- ‘जमीन से 200 पाउंड के मगरमच्छ को पकड़ने की ताकत... हाय राम!’ तीसरे यूजर ने कहा ‘जो लोग पास खड़े होकर रिकॉर्डिंग कर रहे हैं, वे बहादुर हैं... मैं नहीं हो सकता.’