Srinagar Viral News: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक शख्स ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को सबके सामने थप्पड़ मार दिया. ये पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मामला इतना गंभीर है कि डॉक्टरों के संगठन ने भी इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स अपने किसी रिश्तेदार या जानने वाले मरीज को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया था. अस्पताल में चेकअप के दौरान किसी बात पर शख्स और डॉक्टर के बीच बहस हो गई. देखते ही देखते शख्स गुस्से में आ गया और डॉक्टर को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. डॉक्टर को इतनी जोर की चोट लगी कि वह पीछे की तरफ लड़खड़ा गया.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर अपनी ड्यूटी कर रहा था, तभी एक शख्स आता है और बात करते-करते अचानक उस पर हाथ छोड़ देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने इसे डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया है.
एक हफ्ते में डॉक्टरों पर हमले का दूसरा मामला
यह घटना पिछले एक हफ्ते में डॉक्टरों पर हमले का दूसरा मामला है. कुछ दिन पहले जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने महिला डॉक्टर पर हमला कर दिया था. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि मरीज के कई रिश्तेदार इमरजेंसी वार्ड में घुसे और स्टाफ से बहस करने लगे. इसके बाद एक महिला ने डॉक्टर को पेट में लात मार दी. डरी-सहमी डॉक्टर खुद को बचाने के लिए भागती नजर आई.
दिल्ली में भी महिला डॉक्टर को पांच महिलाओं ने पीटा
डॉक्टरों पर हमला केवल कश्मीर और जम्मू तक सीमित नहीं है. दिल्ली के रोहिणी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर को पांच महिला अटेंडेंट्स ने बेरहमी से पीटा. मामला तब भड़का जब गंभीर रूप से बीमार एक नवजात की मौत हो गई. इस घटना से दिल्ली का मेडिकल स्टाफ भी सदमे में है और उन्होंने अस्पताल प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वीडियो की मदद से पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.