trendingNow12739232
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

सांप ने ऐसे रोक दी जापान की बुलेट ट्रेन, जो कभी भी नहीं होती लेट; दुनिया रह गई हैरान

Snake Stopped Bullet Train: जापान की सबसे बिजी बुलेट ट्रेन लाइन शिंकनसेन एक अनोखी वजह से रुक गई. एक मीटर लंबा सांप बिजली की तार पर चढ़ गया और उसने बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया. इस वजह से टोक्यो और ओसाका के बीच चलने वाली ट्रेनें रुक गईं और सैकड़ों यात्री बीच रास्ते में अटक गए.

 
सांप ने ऐसे रोक दी जापान की बुलेट ट्रेन, जो कभी भी नहीं होती लेट; दुनिया रह गई हैरान
Alkesh Kushwaha|Updated: May 02, 2025, 01:17 PM IST
Share

Japan Viral News: जापान की सबसे बिजी बुलेट ट्रेन लाइन शिंकनसेन एक अनोखी वजह से रुक गई. एक मीटर लंबा सांप बिजली की तार पर चढ़ गया और उसने बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया. इस वजह से टोक्यो और ओसाका के बीच चलने वाली ट्रेनें रुक गईं और सैकड़ों यात्री बीच रास्ते में अटक गए. यह घटना शाम 5:25 बजे माइबारा और गिफू-हाशिमा स्टेशनों के बीच हुई. सांप बिजली के खंभे पर चढ़ा और तार पर रेंगने की कोशिश की जिससे बिजली बंद हो गई. सांप की मौत हो गई और बिजली रात 7 बजे के बाद बहाल हुई. ट्रेनों के अंदर बिजली चालू रही जिससे लाइट और एयर कंडीशनिंग काम करती रही.

प्रत्यक्षदर्शी ने आखिर क्या कहा?

46 साल के सातोशी तगावा टोक्यो लौट रहे थे. उन्होंने कहा, "मैं हर महीने कई बार शिंकनसेन से सफर करता हूं, लेकिन बिजली बंद होने की वजह से ट्रेन रुकने का यह पहला अनुभव है." यात्रियों को ट्रेनों में इंतजार करना पड़ा और न्यूज चैनलों ने इसका वीडियो भी दिखाया. यह घटना गोल्डन वीक की छुट्टियों के पहले दिन हुई, जब जापान में लाखों लोग अपने घरों या छुट्टियों के लिए सफर करते हैं. इसके अलावा ओसाका में अप्रैल से चल रहा ओसाका एक्सपो 2025 भी लोगों को आकर्षित कर रहा है. इस वजह से ट्रेनों में और भी ज्यादा भीड़ थी.
 
शिंकनसेन की खासियत

शिंकनसेन टोक्यो, नागोया और ओसाका को जोड़ती है. यह हर दिन 370 से ज्यादा ट्रेनें चलाती है और औसतन 4.3 लाख यात्री इसमें सफर करते हैं. 285 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह टोक्यो से ओसाका ढाई घंटे से कम समय में पहुंचाती है. 1964 के टोक्यो ओलंपिक से पहले शुरू हुई यह ट्रेन अपनी सटीक समयबद्धता के लिए मशहूर है. औसतन, यह अपने समय से सिर्फ 1.6 मिनट की देरी करती है.


 
पहले भी सांपों ने रोकी ट्रेन

यह पहली बार नहीं है जब सांप की वजह से शिंकनसेन रुकी हो. पिछले साल अप्रैल में एक 40 सेंटीमीटर का सांप ट्रेन के डिब्बे में मिला था, जिससे 17 मिनट की देरी हुई. 2009 में भी एक सांप ने बिजली की तार पर चढ़कर टोक्यो और फुकुशिमा के बीच ट्रेनें रोकी थीं. शिंकनसेन का सुरक्षा रिकॉर्ड शानदार है. 7 अरब से ज्यादा यात्रियों ने इसमें सफर किया है और एक भी हादसा या चोट की घटना नहीं हुई. सेंट्रल जापान रेलवे कंपनी (JR Tokai) इसे चलाती है और इसकी साफ-सफाई व समयबद्धता की दुनिया में तारीफ होती है. 

Read More
{}{}