Viral Video: एक तरफ मुंबई में भाषा बोलने पर बवाल चल रहा है और दूसरी तरफ दूसरे देश के लोग हिन्दी भाषा को बोलने और सीखने में अपनी खास रूची दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि कैसे एक जापानी लोगों को अपनी बोली स हैरान कर देता है. अचानक से कुछ लोगों को रोक कर जापानी व्यक्ति की बोली हिन्दी में बदल जाती है और इतनी शुद्ध व साफ बोली को सुनकर जापान में घूमने आए भारतीय भी हैरान हो जाते हैं.
हिन्दी बोलकर भारतीयों का जापान में स्वागत
जापान में घूमने गए भारतीय को एक शख्स रोकता है और पहले अंग्रेजी भाषा में सवाल करता है कि “आप कहां से हैं” जवाब में भारतीय के होने का पता चलते हैं, शख्स की बोली तुरंत बदल जाती है और वो हिन्दी भाषा में बोलने लगता है. “जापान में आपका स्वागत है” आगे पूछते हैं कि आप भारत में कहां से हैं? जिसका जवाब घूमने आया शख्स “दिल्ली से” ये देते हैं.
हिन्दी बोलकर किया हैरान
इंस्टाग्राम पर @namaste_kohei नामक यूजर ने वीडियो को साझा किया है जो जापान के कंटेंट क्रिएटर हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जापानी शख्स पहले एक व्यक्ति को रोकता है और उनका जापान में स्वागत करता है. इसके बाद अपनी पत्नी को शख्स बुलाता है जिनके आने पर वो कहता है कि “मैं अचानक से हिन्दी बोलकर इन को आश्चर्यचकित कर रहा हूं” आगे कहा कि वो एक जापानी है और हिन्दी की पढ़ाई करते हैं.
हिन्दी कैसे सीखी?
आगे जब भारतीय टूरिस्ट ने जापानी से पूछा कि वो हिन्दी भाषा क्यों सीख रहे हैं तो जवाब में बताया कि “भारत इतना विशाल देश है, उस देश की इतनी लंबी इतिहास है और संस्कृत है, इसलिए मैं हिन्दी भाषा सीख रहा हूं.” आगे बताया कि वो किताबों के जरिए हिन्दी भाषा सीख रहे हैं और भारत में तीन साल रहे भी हैं.
वीडियो को देख यूजर्स का क्या रिएक्शन?
इस वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग तरह से रिएक्ट किया है. किसी ने कमेंट किया कि “कितनी सुंदर बात है जापान का व्यक्ति हिंदी बोल रहा है और मुंबई हमारा देश का हिस्सा हैं वहां हिंदी बोलने पर लोगों को मार पीट कर रहे हैं बहुत शर्मनाक बात है हमारे लिए” वहीं, कुछ यूजर्स ने हिन्दी भाषा बोलने के स्टाइल को काफी पसंद किया. एक ने कहा कि “गुरु आप हिंदी सीख रहे हो और भारत के लोग हिंदी से परहेज कर रहे है.” इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और कई कमेंट भी किए जा चुके हैं.