Kareena Kapoor In Karachi: पाकिस्तान के कराची में एक पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. एक वीडियो में करीना कपूर का एनिमेटेड अवतार बड़े पर्दे पर डांस करता दिखा, लेकिन यह उतना शानदार नहीं था जितना सोचा गया था. यह मजेदार और थोड़ा अजीब वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कराची की एक पार्टी में लोग मस्ती कर रहे थे. तभी पर्दे पर करीना कपूर का एक एनिमेटेड वर्जन नजर आया, जिसमें तेज म्यूजिक पर डांस करती हुईं दिखीं. यह एनिमेशन ज्यादा अच्छा नहीं था, जिसके चलते लोग हंसने लगे. इसे पार्टी में माहौल बनाने के लिए दिखाया गया था, लेकिन यह मजाक का विषय बन गया.
पाकिस्तान में करीना कपूर का एनिमेशन वायरल
वीडियो की शुरुआत में लिखा था, "POV: आप कराची की रेव पार्टी में हैं और करीना कपूर आपके सामने डांस कर रही हैं." करीना का यह अवतार फॉर्मल ड्रेस में था, बाल पीछे बंधे हुए थे. वीडियो बनाने वाले शख्स ने इंस्टाग्राम पर बताया कि यह आइडिया उन्हें फिल्म "कभी खुशी कभी गम" देखते वक्त आया. उन्होंने कहा, "मैं इस गाने पर काम कर रहा था और इसे पार्टी में बजाना चाहता था. फिल्म में करीना का एक सीन मुझे बहुत पसंद था, तो मैंने सोचा क्यों न उनका डांसिंग अवतार बनाया जाए. यह अनोखा और मजेदार था. पार्टी में लोगों को यह बहुत पसंद आया." उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि करीना और करण जौहर यह वीडियो देखें और हंसे.
सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक
वीडियो देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. एक यूजर ने लिखा, "यह एनिमेशन तो बहुत खराब है. करीना ऐसी लग रही हैं जैसे ऑफिस जा रही हों!" किसी और ने मजाक में कहा, "गाना और एनिमेशन दोनों पर काम बंद कर दो." एक शख्स ने लिखा, "यह करीना कपूर हो ही नहीं सकती!" कई लोगों ने हंसने वाली इमोजी भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ ने कहा, "यह क्या था? सचमुच? हा हा हा."