trendingNow12767299
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

SBI कन्नड़ बवाल में कूदे कर्नाटक के सीएम, तो लोगों ने बेंगलुरु बाढ़ के वीडियो डालकर मांगे जवाब

Karnataka CM Statement Viral: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हाल ही में बेंगलुरु के एक SBI बैंक शाखा प्रबंधक के व्यवहार की निंदा की. यह विवाद सूर्या नगर की ब्रांच मैनेजर द्वारा कन्नड़ बोलने से इनकार कर हिंदी में बात करने पर शुरू हुआ.

 
SBI कन्नड़ बवाल में कूदे कर्नाटक के सीएम, तो लोगों ने बेंगलुरु बाढ़ के वीडियो डालकर मांगे जवाब
Alkesh Kushwaha|Updated: May 21, 2025, 04:38 PM IST
Share

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हाल ही में बेंगलुरु के एक SBI बैंक शाखा प्रबंधक के व्यवहार की निंदा की. यह विवाद सूर्या नगर की ब्रांच मैनेजर द्वारा कन्नड़ बोलने से इनकार कर हिंदी में बात करने पर शुरू हुआ. कस्टमर ने उनसे कन्नड़ में बात करने को कहा क्योंकि यह कर्नाटक है लेकिन प्रबंधक ने कहा कि वह भारत में हैं और हिंदी बोलेंगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद लोगों में बहस छिड़ गई.

यह भी पढ़ें: King Cobra स्कूल के 6वीं क्लास में घुसा, देखते ही प्रिंसिपल की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल; फिर देखें क्या हुआ

कर्नाटक सीएम की आई प्रतिक्रिया

कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने इस व्यवहार को गलत बताया और कहा कि यह नागरिकों का अपमान है. उन्होंने SBI के उस अधिकारी को ट्रांसफर करने के त्वरित कदम की सराहना की और मामले को अब बंद मानने को कहा. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बैंकों के कर्मचारियों से ग्राहकों के साथ सम्मान से पेश आने और स्थानीय भाषा बोलने की कोशिश करने को कहा. सिद्धारमैया ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग से देशभर के बैंक कर्मचारियों के लिए सांस्कृतिक और भाषाई संवेदनशीलता प्रशिक्षण अनिवार्य करने की मांग की. उन्होंने कहा, "स्थानीय भाषा का सम्मान करना लोगों का सम्मान है."

 

सोशल मीडिया पर बहस

इस घटना ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं उकसाईं. कुछ लोगों ने कहा कि हर कोई अपनी पसंद की भाषा बोल सकता है, जबकि कुछ ने प्रबंधक को कन्नड़ न बोलने के लिए असभ्य माना. इस बीच स्थानीय लोगों ने बेंगलुरु में बाढ़ की समस्या को उठाया. एक यूजर ने पूछा, "बेंगलुरु बाढ़ में डूबा है, और मुख्यमंत्री भाषा विवाद को प्राथमिकता दे रहे हैं. दूसरी भाषा के रूप में अंग्रेजी क्यों, हिंदी क्यों नहीं? कन्नड़ बोलने वाले ज्यादातर लोग हिंदी समझते हैं, अंग्रेजी नहीं. क्या यह वाकई भाषा का मुद्दा है या कुछ और?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैं सिद्धारमैया से सहमत हूं, प्रबंधक ने ठीक नहीं किया. सार्वजनिक भूमिका में स्थानीय भाषा आनी चाहिए. यह बाढ़ के मुद्दे से ध्यान हटाने का अच्छा तरीका है."

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बेंगलुरु की बाढ़ की स्थिति पर सवाल उठाए. भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है और लोग सरकार से इस पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि भाषा विवाद के अलावा बाढ़ जैसे बड़े मुद्दों पर भी तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.

Read More
{}{}