trendingNow12725709
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: सामने थी शेरनी, बच्चे की जान बचाने के लिए जंगल की रानी से भिड़ गई मां, वीडियो देख लोग दंग रह गए

Lion Vs Buffalo Viral Video: केन्या के रोंगाई में एक भैंस ने अपने बच्चे को बचाने के लिए शेरनी और उसके शावकों से मुकाबला किया. पहले झुंड भाग गया, लेकिन मां ने अकेले लड़ाई लड़ी. बाद में पूरा झुंड लौटा और शेरों को खदेड़ दिया. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और मां की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.

Video: सामने थी शेरनी, बच्चे की जान बचाने के लिए जंगल की रानी से भिड़ गई मां, वीडियो देख लोग दंग रह गए
Shivam Tiwari|Updated: Apr 21, 2025, 06:46 PM IST
Share

Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंस अपने बच्चे की जान बचाने के लिए शेरनी और उसके शावकों से भिड़ जाती है. ये वीडियो केन्या के रोंगाई (Rongai) इलाके का है, जिसे दानिश कौशल नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 583 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और लाखों लोगों ने इसे शेयर किए हैं. 

ये भी पढ़ें: देश का कौन सा राज्य है जो तीन देशों से घिरा हुआ है?

 शावकों ने पकड़ा बछड़ा, मां ने नहीं मानी हार

वीडियो की शुरुआत में शेरनी अपने बच्चों के साथ शिकार पर निकलती है तभी एक छोटा शेर भैंस के बछड़े पर झपटता है और उसे पकड़ लेता है. बछड़े को बचाने की कोशिश में भैंसों का झुंड डरकर भाग जाता है. लेकिन मां भैंस हार नहीं मानती और पलटकर अकेले ही शेरों पर हमला बोल देती है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 मां की हिम्मत, झुंड की ताकत

भैंस की मां पूरी ताकत से शेरों को अपने सींगों से उड़ाती है. जब शेरनी और अन्य शावक उस पर पलटवार करने लगते हैं, तब मां भैंस रुकती नहीं, वो बार-बार हमला करती है. थोड़ी ही देर में भैंसों का पूरा झुंड लौट आता है और सभी मिलकर शेरों को खदेड़ देते हैं. आखिर में शेर भाग जाते हैं और बछड़ा बच जाता है.

 लोग बोले – मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं

इस वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “मैंने सोचा था कि भैंस अपने बछड़े को अकेले नहीं बचा पाएगी, लेकिन शुक्र है कि झुंड आ गया.” एक और ने कमेंट किया, “यह वीडियो दिखाता है कि एकता में कितनी ताकत होती है.” किसी ने लिखा, “मां की ममता से बड़ा कोई जादू नहीं.”

Read More
{}{}