trendingNow12736882
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

उधर राह तकती रही दुल्हन, इधर GPS ने दूल्हे के साथ कर दिया खेल, मंदिर में जो हुआ उससे फटी रह गई आंखें

Kerala News: अक्सर देखा जाता है कि लोग अनजान जगहों पर जाने के लिए GPS का सहारा लेते हैं. आपने गूगल मैप के पीछे की कई कहानियों से रूबरू होंगे. ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी स्टोरी के बारे में जिसमें GPS का सहारा लेने की वजह से एक दूल्हा मंदिर कई घंटों बाद पहुंचा. 

उधर राह तकती रही दुल्हन, इधर GPS ने दूल्हे के साथ कर दिया खेल, मंदिर में जो हुआ उससे फटी रह गई आंखें
Abhinaw Tripathi |Updated: Apr 30, 2025, 06:58 PM IST
Share

Kerala News: अक्सर देखा जाता है कि लोग अनजान जगहों पर जाने के लिए GPS का सहारा लेते हैं.  GPS कई बार तो उनके लिए लाभदायक साबित हो जाता है जबकि कई मौकों पर इसका प्रयोग कठिनाई भरा होता है. केरल से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पर एक दूल्हे ने शादी में पहुंचने के लिए  Google Maps पर भरोसा किया लेकिन उसका ये भरोसा उसके लिए भारी पड़ गया और वो अपनी शादी के दिन गलत मंदिर में पहुंच गया. ये सुनकर आपको आश्चर्य होगा. पर जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.

क्या है मामला
पूरा मामला तिरुवनंतपुरम का है. यहां पर एक दूल्हे को Google Maps पर भरोसा करना भारी पड़ गया, वो शादी के दिन गलत मंदिर में पहुंच गया. वो मैप की वजह से 70 किमी दूर चला गया. रिपोर्ट के मुताबिक  जब दूल्हा अपने परिवार और दोस्तों के साथ शादी स्थल, कीज़ूर महाविष्णु मंदिर जा रहा था। हालांकि, नेविगेशन में गड़बड़ी के कारण वो गलती से वडकारा के पय्योली में कीज़ूर शिव मंदिर पहुंच गया. 

दंग रह गया दूल्हा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 10:30 बजे विवाह बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन दुल्हन के परिवार द्वारा बताए गए स्थान पर जाने के बजाय, दूल्हे के एक रिश्तेदार ने Google मैप्स पर गलत गंतव्य चुना, जिससे गलत स्थान पर पहुंच गया.  कीज़ूर शिव मंदिर के सामने खड़े होकर दूल्हे के परिवार ने कहा कि हम मंदिर पहुंच गए हैं. जब दुल्हन पक्ष के लोगों ने भी कहा है कि हम भी पहुंच गए हैं तो वह दंग रह गए.

गलत कीजूर पहुंचे
इसके बाद जो हुआ वह पूरी तरह से भ्रम का क्षण था. जैसे ही दूल्हे के परिवार ने मंदिर में कदम रखा, सच्चाई धीरे-धीरे सामने आई- वहा कोई शादी की सजावट नहीं थी, कोई मेहमान नहीं थे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि कोई दुल्हन नहीं थी. तभी उन्हें एहसास हुआ कि वे गलत कीज़ूर में पहुंच गए थे. 

घबराहट में परिवार
इस गड़बड़ी ने दोनों परिवारों को घबराहट में डाल दिया. दुल्हन, चिंतित और परेशान, असहाय होकर देखती रही क्योंकि शुभ मुहूर्त बीतने लगा. मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेंद्रन नंबूदरी ने उसे शांत करने की पूरी कोशिश की, उसे आश्वस्त किया कि चाहे कितनी भी देरी क्यों न हो, शादी पूरी पवित्रता के साथ होगी. 3 घंटे की देरी के बाद, दूल्हे की पार्टी आखिरकार दोपहर 1:30 बजे वास्तविक विवाह स्थल पर पहुंची. इसके बाद दोनों की शादी हुई. 

Read More
{}{}