trendingNow12698487
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: स्कूटी पर बैठे थे बाप-बेटे, अचानक लगी आग और मच गया हड़कंप, वीडियो देख चौंक गए लोग!

Kerala scooty caught fire Video: एक शख्स अपने 6 साल के बेटे के साथ स्कूटी पर बैठा था, तभी अचानक उसमें आग लग गई. समझदारी दिखाते हुए उसने तुरंत बेटे को उठाया और दूर भाग गया. आसपास के लोग पानी डालकर आग बुझाने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स ने मददगारों की तारीफ की.

Viral Video: स्कूटी पर बैठे थे बाप-बेटे, अचानक लगी आग और मच गया हड़कंप, वीडियो देख चौंक गए लोग!
Shivam Tiwari|Updated: Mar 29, 2025, 09:21 AM IST
Share

Viral Video: सोचिए, आप आराम से सड़क किनारे अपनी स्कूटी पर बैठे हैं और अचानक उसमें आग लग जाए. आपकी क्या हालत होगी?... जाहिर है, डर के मारे हाथ-पैर कांपने लगेंगे. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स और उसके 6 साल के बेटे के साथ हुआ.  जब वे सड़क किनारे बैठे थे तभी अचानक उनकी स्कूटी में आग लग गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.

 

कैसे लगी आग?

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक शख्स सड़क किनारे अपनी स्कूटी खड़ी करके फोन पर किसी से बात कर रहा है. उसके साथ उसका छोटा बेटा भी स्कूटी पर बैठा है. अचानक स्कूटी के नीचे से आग की लपटें उठने लगती हैं. पहले तो शख्स को कुछ समझ नहीं आता, लेकिन जैसे ही वह नीचे देखता है, उसके होश उड़ जाते हैं. हालांकि, शख्स घबराने के बजाय समझदारी दिखाई. उसने तुरंत अपने बेटे को गोद में उठाया और स्कूटी से दूर भाग गया. इस दौरान वह अपने बैग को भी बचाने की कोशिश करता नजर आया. कुछ ही सेकंड में आग तेज हो जाती है और आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचते हैं.

भीड़ ने ऐसे बुझाई आग

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही स्कूटी में आग लगती है, आसपास मौजूद लोग हरकत में आ जाते हैं. कई लोग बाल्टियों और जार में पानी लेकर दौड़ते हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश करते हैं. उनकी तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल जाता है. अगर जरा सी भी देर होती, तो आग और ज्यादा फैल सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था.वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @Autokabeer नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 

यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "शिक्षित राज्य के लोग सही समय पर मदद के लिए आगे आए, यह देखकर अच्छा लगा." वहीं, कुछ यूजर्स स्कूटी की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. कई लोग पूछ रहे हैं कि "क्या ये इलेक्ट्रिक स्कूटर था?" इस पर एक शख्स ने लिखा, "देखा! ये तो EV भी नहीं है, इसलिए EV को बेवजह बदनाम करना बंद करो."

Read More
{}{}