trendingNow12765713
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

हरे-भरे जंगल के बीचोंबीच है ये खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड, Video देखकर नहीं हो रहा किसी को यकीन

Kerala Unique Cricket Ground: भारत में कई अद्भुत जगहें हैं, लेकिन केरल का एक क्रिकेट मैदान इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. यह कोई साधारण मैदान नहीं, बल्कि हरे-भरे जंगल के बीच बनी एक खूबसूरत जगह है.

 
हरे-भरे जंगल के बीचोंबीच है ये खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड, Video देखकर नहीं हो रहा किसी को यकीन
Alkesh Kushwaha|Updated: May 20, 2025, 01:40 PM IST
Share

Cricket Ground in Kerala Forest: भारत में कई अद्भुत जगहें हैं, लेकिन केरल का एक क्रिकेट मैदान इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. यह कोई साधारण मैदान नहीं, बल्कि हरे-भरे जंगल के बीच बनी एक खूबसूरत जगह है. त्रिशूर के वरंदरप्पिल्ली में हैरिसन्स मलयालम प्लांटेशन के अंदर स्थित पलप्पिल्ली मैदान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ड्रोन से बनाए गए इस वीडियो की शुरुआत में लिखा आता है, "यह अमेजन जंगल नहीं है." जैसे ही कैमरा ऊपर जाता है घने पेड़ों के बीच एक बड़ा हरा मैदान नजर आता है. फिर लिखा आता है- "यह पलप्पिल्ली मैदान, त्रिशूर है."

यह भी पढ़ें: मरने के बाद कैसा लगता है? अब लोग खुद भी कर सकते हैं इसका एहसास! जानें आखिर कैसे

वायरल वीडियो ने जीता दिल

मैदान के बीच में कुछ लोग क्रिकेट खेलते दिखते हैं. पिच के अलावा चारों तरफ घने पेड़ हैं, जो इसे बेहद खूबसूरत बनाते हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ और अब तक इसे 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, "मैं यहां बचपन में खेला करता था. सचमुच पुरानी यादें ताजा हो गईं." किसी ने कहा, "पहली नजर में लगा कि यह 'ट्वाइलाइट' फिल्म की जगह है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या यह असली है? मुझे यहां जरूर जाना है." किसी ने मजाक में कहा, "एक छक्का मारा और गेंद कभी नहीं मिलेगी."

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sreejith S (@notonthemap)

 

यह भी पढ़ें: पुजारी जी शक्तिमान बन रहे थे, लेकिन हुआ ये चौंकाने वाला हादसा! Video देख अटकी सांसें

प्रकृति और खेल का अनोखा संगम

यह मैदान 100 एकड़ के रबर प्लांटेशन के बीच है. मथरुभूमि डॉट कॉम के अनुसार, इसे गुलमोहर और रबर के पेड़ घेरे हुए हैं. मैदान इतना साफ और सुंदर है कि यह प्रकृति के बीच एक डिब्बे की तरह दिखता है. जून में गुलमोहर के पेड़ लाल और नारंगी फूलों से खिल उठते हैं जो इसे और आकर्षक बनाते हैं. हैरिसन्स मलयालम कंपनी ने यह मैदान अपने प्लांटेशन कर्मचारियों के लिए बनवाया था. पहले पास में एक और ऐसा मैदान था लेकिन अब वह नहीं है. 

अब यह इकलौता मैदान स्थानीय लोगों के लिए क्रिकेट और फुटबॉल का केंद्र है. छोटे-छोटे टूर्नामेंट भी यहां होते हैं. समय के साथ यह सिर्फ कर्मचारियों का मैदान नहीं रहा, बल्कि सभी लोगों के लिए खेलने और एक साथ समय बिताने की जगह बन गया है.  

Read More
{}{}