trendingNow12784243
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

खान सर का रिसेप्शन बॉलीवुड स्टार जैसा... आईं इतनी ज्यादा हस्तियां, फैन्स के आए ऐसे-ऐसे रिएक्शन्स

Khan Sir Reception Video Viral: सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर पहुंचे. दुल्हन ने लाल रंग का भारी कढ़ाई वाला लहंगा पहना था. उन्होंने चेहरे को लाल चुनरी से ढक रखा था. खान सर ने इस मौके पर ब्लैक सूट, पिंक शर्ट और लाल टाई पहनी थी.

 
खान सर का रिसेप्शन बॉलीवुड स्टार जैसा... आईं इतनी ज्यादा हस्तियां, फैन्स के आए ऐसे-ऐसे रिएक्शन्स
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 03, 2025, 08:34 AM IST
Share

Khan Sir Reception: टीचर से स्टार बने खान सर ने जैसे शादी रचाई, कई सारी हस्तियों को उनके रिसेप्शन में देखा गया. देश के मशहूर टीचर खान सर ने चुपचाप शादी कर ली थी. अब उन्होंने पटना में सोमवार को एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया है. उन्होंने शादी की जानकारी अपने छात्रों को एक निजी वीडियो संदेश के जरिए दी थी. खान सर ने हमेशा अपनी निजी ज़िंदगी को शांत और निजी रखने की कोशिश की है. इसी वजह से उन्होंने शादी बहुत सादे तरीके से की थी. लेकिन रिसेप्शन में काफी मेहमान और खास लोग शामिल हुए.

स्टेज पर पत्नी के साथ पहुंचे खान सर

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर पहुंचे. दुल्हन ने लाल रंग का भारी कढ़ाई वाला लहंगा पहना था. उन्होंने चेहरे को लाल चुनरी से ढक रखा था. खान सर ने इस मौके पर ब्लैक सूट, पिंक शर्ट और लाल टाई पहनी थी. इस रिसेप्शन में बिहार की राजनीति और शिक्षा जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. इसमें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद जैसे नाम शामिल थे.

 

 

 

 

 

तेजस्वी यादव से हुई मजेदार बातचीत

एक वीडियो में दिखा कि तेजस्वी यादव ने खान सर से पूछा कि शादी का प्लान कैसे बनाया. इस पर खान सर ने मुस्कराते हुए जवाब दिया – "आपसे ही सीखे हैं". यह जवाब सुनकर सभी लोग हंस पड़े. खान सर ने अपनी शादी की खबर सबसे पहले अपने छात्रों को एक लाइव क्लास में दी थी. उन्होंने बताया, “मेरी शादी की तारीख पहले ही तय हो गई थी, लेकिन उसी समय भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे. इसलिए सादे तरीके से शादी करनी पड़ी. मेरी मां ने कहा और मैं मां की बात टाल नहीं सकता था.”

सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब दी शुभकामनाएं

रिसेप्शन के वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग कमेंट्स में उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. छात्रों और फॉलोअर्स ने उनकी सादगी और विनम्रता की खूब तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "अब बस राहुल गांधी और सलमान खान की शादी देखनी है." एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा, "महिला सम्मान, सशक्तिकरण, नारी शक्ति, भेदभाव और न जाने बात तो गुरु जी बहुत बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन 21वीं शताब्दी में भी खुद की बीवी को घूंघट तक से बाहर नहीं आने दे रहे." तीसरे यूजर ने लिखा, "दूल्हा भी लाजवाब ,दुल्हन भी लाजवाब." एक ने लिखा, "तेजस्वी यादव जी पहुंचे खान सर की शादी के रिसेप्शन में. खान सर बोले तेजस्वी यादव के मॉडल को कॉपी किए हैं. चुपचाप से बियाह करके फिर बाद में लोगों को बताना है."

Read More
{}{}