trendingNow12768193
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

आंधी-तूफान में बाहर निकला King Cobra, सड़क पर यूं लगा दिया ट्रैफिक जाम! खौफ में दिखी पब्लिक

King Cobra Snake:  एक 12 फुट लंबा कालिंग सांप पकड़ा गया. यह विशाल सांप सड़क के पास बैठा था, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. कालिंग सांप जिसे कन्नड़ में 'कालिंग सर्प' भी कहते हैं. यह पश्चिमी घाट के मलनाड क्षेत्र में पाया जाता है. 

 
आंधी-तूफान में बाहर निकला King Cobra, सड़क पर यूं लगा दिया ट्रैफिक जाम! खौफ में दिखी पब्लिक
Alkesh Kushwaha|Updated: May 22, 2025, 08:00 AM IST
Share

King Cobra On Road: कर्नाटक के चिकमंगलूरु जिले के मुदिगेरे तालुक में वाटेखान गांव में एक 12 फुट लंबा कालिंग सांप पकड़ा गया. यह विशाल सांप सड़क के पास बैठा था, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. कर्नाटक में बारिश का मौसम चल रहा है और अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. इस बीच इस किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) ने इलाके में हलचल मचा दी.

रहस्यमयी सांप की मौजूदगी

कालिंग सांप जिसे कन्नड़ में 'कालिंग सर्प' भी कहते हैं. यह पश्चिमी घाट के मलनाड क्षेत्र में पाया जाता है. यह दुनिया का सबसे जहरीला सांप है जो जंगलों में रहता है. वाटेखान गांव में सड़क के पास इस सांप को देखकर लोग डर गए. सांप के हमला करने की आशंका थी जिससे तुरंत कार्रवाई की जरूरत पड़ी. स्थानीय लोगों ने फौरन सरीसृप विशेषज्ञ को बुलाया.

विशेषज्ञ ने दिखाई हिम्मत

सूचना मिलते ही सरीसृप विशेषज्ञ आरिफ मौके पर पहुंचे. उन्होंने हिम्मत और अनुभव के साथ इस 12 फुट लंबे कालिंग सांप को पकड़ा. इस ऑपरेशन में सावधानी बरती गई ताकि सांप और लोग सुरक्षित रहें. चिकमंगलूरु के मलनाड क्षेत्र में कालिंग सांपों का दिखना आम है लेकिन इन्हें पकड़ना विशेष कौशल मांगता है. पकड़े गए सांप को सुरक्षित रूप से चारमादी घाट के जंगल में छोड़ दिया गया. चिकमंगलूरु जिले के कालसा, श्रीनगेरी और मुदिगेरे तालुक में अक्सर बड़े सांप दिखाई देते हैं. 

स्थानीय विशेषज्ञ इन सांपों को पकड़कर जंगलों में छोड़ते हैं ताकि लोग और सांप दोनों सुरक्षित रहें. इस घटना ने स्थानीय लोगों को राहत दी, क्योंकि सांप से कोई नुकसान नहीं हुआ. विशेषज्ञों की त्वरित कार्रवाई से खतरा टल गया. बारिश के मौसम में सांपों के दिखने की घटनाएं बढ़ सकती हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.

Read More
{}{}