trendingNow12764032
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

यमराज बनकर दरवाजे पर आया King Cobra! मौत के इतने करीब आया शख्स और फिर

King Cobra In House: यह वीडियो सनसनी बन गया है और लोग इस पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि जहरीले जानवरों के साथ मजाक नहीं करना चाहिए. सांप जैसे खतरनाक जीव से दूरी रखना ही सुरक्षित है. यह वीडियो भले ही रोमांचक लगे, लेकिन यह जोखिम भरा है. 

 
यमराज बनकर दरवाजे पर आया King Cobra! मौत के इतने करीब आया शख्स और फिर
Alkesh Kushwaha|Updated: May 19, 2025, 10:30 AM IST
Share

King Cobra Video: प्यारे जानवरों जैसे बिल्ली, कुत्ते या घोड़े को सहलाना बहुत सुकून देता है. लेकिन एक शख्स के लिए सुकून का मतलब कुछ और है. उसका एक विशाल किंग कोबरा को सहलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में वह खतरनाक सांप के बेहद करीब है जिसे देखकर लोग दंग रह गए. यह वीडियो ‘AMAZlNGNATURE’ नाम के एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से शेयर किया गया. वीडियो को 1 लाख 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले.

वीडियो में शख्स किंग कोबरा को बिना डरे सहला रहा है. लोग इसकी सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जी न्यूज इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

किंग कोबरा दरवाजे से अंदर घुसा

वीडियो देखकर ज्यादातर लोग डर गए. एक यूजर ने लिखा, “यह क्या? यह शख्स सांप को कैसे सहला रहा है और जिंदा है?” एक अन्य ने कहा, “किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है. उसकी एक नजर आपको जमा देती है.” एक और यूजर ने लिखा, “यह सांप बहुत करीब है. इसका जहर इतना खतरनाक है कि एक काटने से कई इंसान या एक हाथी भी मर सकता है. यह दूसरे सांपों को खाता है, इसका कोई दोस्त नहीं.” कुछ लोगों ने मजाक भी किया. एक यूजर ने लिखा, “यह किंग कोबरा मेरे पपी जैसा क्यों लग रहा है? लेकिन मेरा पपी क्यूट है, सांप खतरनाक.” एक अन्य ने कहा, “क्या आप किंग कोबरा के इतने करीब जाने की हिम्मत करेंगे?”

 

 

किंग कोबरा का खौफ

किंग कोबरा अपनी लंबाई और जहर के लिए मशहूर है. यह सांप इतना खतरनाक है कि लोग इसे देखकर ही डर जाते हैं. फिर भी इस शख्स का सांप को सहलाना लोगों के लिए हैरानी की बात है. यह वीडियो सनसनी बन गया है और लोग इस पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि जहरीले जानवरों के साथ मजाक नहीं करना चाहिए. सांप जैसे खतरनाक जीव से दूरी रखना ही सुरक्षित है. यह वीडियो भले ही रोमांचक लगे, लेकिन यह जोखिम भरा है.

Read More
{}{}