trendingNow12766755
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

King Cobra स्कूल के 6वीं क्लास में घुसा, देखते ही प्रिंसिपल की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम; फिर देखें क्या हुआ

King Cobra In School: स्कूल में एक 20 फुट लंबा किंग कोबरा सांप (King Cobra) पकड़ा गया. इस सांप को स्थानीय लोग 'अहिराज' कहते हैं. सांप कई दिनों से स्कूल परिसर में घूम रहा था, लेकिन यह छठी कक्षा के क्लासरूम में घुस गया.

 
King Cobra स्कूल के 6वीं क्लास में घुसा, देखते ही प्रिंसिपल की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम; फिर देखें क्या हुआ
Alkesh Kushwaha|Updated: May 21, 2025, 01:49 PM IST
Share

King Cobra Found In School: स्कूल में एक 20 फुट लंबा किंग कोबरा सांप (King Cobra) पकड़ा गया. इस सांप को स्थानीय लोग 'अहिराज' कहते हैं. सांप कई दिनों से स्कूल परिसर में घूम रहा था, लेकिन यह छठी कक्षा के क्लासरूम में घुस गया. स्कूल के कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कमरे का दरवाजा बंद कर दिया ताकि किंग कोबरा (King Cobra Video) बाहर न निकल सके. पिछले कुछ दिनों से यह विशाल किंग कोबरा स्कूल परिसर में देखा जा रहा था. कोई भी इसे पकड़ नहीं पा रहा था. जब यह सांप छठी कक्षा के क्लासरूम में घुसा तो स्कूल कर्मचारियों ने फौरन दरवाजा बंद कर दिया. इससे सांप कमरे में ही फंस गया.

स्कूल की क्लास से किंग कोबरा को यूं निकाला बाहर

स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्नेक हेल्पलाइन को इसकी सूचना दी. किंग कोबरा (King Cobra) लगभग तीन घंटे तक क्लासरूम में बंद रहा. सूचना मिलते ही गंजम जिले के चिकिती से स्नेक हेल्पलाइन के दो सदस्य रामचंद्र साहू और जगन्नाथ साहू स्कूल पहुंचे. उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इस विशाल सांप को पकड़ा. सांप को पकड़ने में लगभग आधा घंटा लगा. यह किंग कोबरा (King Cobra In School)  सांप इतना बड़ा था कि उसे पकड़ना आसान नहीं था. स्नेक हेल्पलाइन के सदस्यों ने हिम्मत और अनुभव के साथ इस खतरनाक सांप को सुरक्षित पकड़ लिया. यह घटना ओडिशा के गजपति जिले के रायगढ़ा ब्लॉक में स्थित एसएसडी हायर सेकेंडरी स्कूल की थी.

 

 

लोगों की भीड़ और सांप का रवैया

जैसे ही सांप को पकड़ा गया, स्कूल परिसर में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सभी इस 20 फुट लंबे किंग कोबरा को देखने के लिए उत्सुक थे. सांप अपनी पूंछ के बल खड़ा होकर जोर-जोर से फुफकार रहा था, जिसे देखकर लोग हैरान थे. यह नजारा लोगों के लिए आश्चर्यजनक और डरावना था. स्नेक हेल्पलाइन के सदस्यों ने इस खतरनाक सांप को सुरक्षित पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया. उन्होंने सांप को एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके प्राकृतिक आवास में आजाद किया. इस तरह सांप को नुकसान पहुंचाए बिना उसे वापस जंगल में पहुंचाया गया. 

Read More
{}{}