King Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की रूह कांप जाए. वीडियो में एक शख्स नंगे हाथों से दुनिया के सबसे ज़हरीले सांपों में से एक किंग कोबरा को उठाते हुए दिखाई दे रहा है. ये कोई आम इंसान नहीं, बल्कि मशहूर वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट माइक होल्स्टन (Mike Holston) हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर "The Real Tarzann" के नाम से जाना जाता है.
शख्स ने नंगे हाथों से उठया किंग कोबरा
वीडियो में माइक एक विशालकाय किंग कोबरा के पास पहुंचते हैं और बिना किसी सुरक्षात्मक उपकरण के उसे दोनों हाथों से धीरे-धीरे उठाते हैं. सांप की लंबाई इतनी ज्यादा है कि वो जमीन पर घिसटता दिख रहा है, और उसकी हरकतें बेहद डरावनी हैं. जैसे ही माइक उसे पकड़ते हैं, सांप फन फैलाकर फुफकारने लगता है, लेकिन माइक बिलकुल भी नहीं घबराते. इस सीन को देखकर देखने वालों की सांसें थम जाती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को माइक ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके बाद वायरल हो गया. वीडियो को अब तक 9 लाख 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जहां कुछ लोग माइक की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इस हरकत को बेहद खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना बता रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "ये इंसान या तो सुपरहीरो है या पागल!" वहीं दूसरे ने कहा, "इस तरह के वीडियो बच्चों को गलत सीख दे सकते हैं, वो नकल करने की कोशिश करेंगे और जान खतरे में डालेंगे." माइक के कई फॉलोअर्स बताते हैं कि वह सालों से जानवरों के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें इन खतरनाक प्रजातियों को हैंडल करने का अच्छा अनुभव है.