trendingNow12796100
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Knowledge News: सांप एक चीज कभी नहीं कर सकता, जानना चाहेंगे कि आखिर ऐसा क्या?

Knowledge News: सांपों को देखकर अक्सर लगता है कि वे किसी भी दिशा में जा सकते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वे पीछे की ओर नहीं रेंग सकते. जहां बहुत से जानवर आसानी से पीछे हट सकते हैं, वहीं सांपों की बनावट और उनकी चाल ऐसी नहीं है कि वे उल्टी दिशा में जा सकें.

 
Knowledge News: सांप एक चीज कभी नहीं कर सकता, जानना चाहेंगे कि आखिर ऐसा क्या?
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 11, 2025, 02:41 PM IST
Share

Knowledge News: सांपों को देखकर अक्सर लगता है कि वे किसी भी दिशा में जा सकते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वे पीछे की ओर नहीं रेंग सकते. जहां बहुत से जानवर आसानी से पीछे हट सकते हैं, वहीं सांपों की बनावट और उनकी चाल ऐसी नहीं है कि वे उल्टी दिशा में जा सकें. सांप के पेट के नीचे बड़े और चौड़े आकार के "वेंट्रल स्केल्स" होते हैं जो जमीन पर पकड़ बनाते हैं. ये स्केल्स पीछे की ओर झुके होते हैं जिससे सांप को आगे की ओर खिसकने में आसानी होती है. लेकिन यही स्केल्स जब सांप पीछे जाना चाहे तब जमीन के साथ रगड़ पैदा करते हैं और उसके मूवमेंट में रुकावट बनते हैं.

सांप की चाल मांसपेशियों की लहर जैसी गति पर निर्भर होती है जो सिर से पूंछ तक जाती है. यह लहर उन्हें आगे की ओर बढ़ने में मदद करती है. लेकिन इस प्रक्रिया को उल्टा कर के पीछे जाना, सांप की शरीरिक बनावट के खिलाफ होता है, इसलिए वह यह नहीं कर पाता.

टांगे नहीं, तो पीछे चलना मुमकिन नहीं

सांपों के पास टांगे नहीं होतीं, जिससे उनकी पूरी गति केवल उनके पेट के स्केल्स और मांसपेशियों पर निर्भर करती है. यही कारण है कि उनका शरीर केवल आगे बढ़ने के लिए ही डिज़ाइन हुआ है. चाहे वह शिकार करना हो, बिल में घुसना हो या किसी शिकारी से भागना हो – वह केवल आगे की ओर ही जा सकता है.

क्या सांप कभी पीछे जा सकते हैं?

कुछ विशेष हालातों में, जैसे जब कोई सांप किसी संकरी जगह में फंसा हो, तो वह थोड़ी-बहुत पीछे हटने की कोशिश कर सकता है. लेकिन यह गति बहुत धीमी, असहज और ऊर्जा खपत करने वाली होती है. यानी यह उसके लिए स्वाभाविक नहीं है. अजगर की चाल भी सांप जैसी होती है इसलिए वह भी पीछे नहीं जा सकता. लेकिन कुछ दूसरे सरीसृप जैसे छिपकली, जिनके पास टांगे होती हैं, वे पीछे की ओर थोड़ी दूरी चल सकते हैं. मगरमच्छ और घड़ियाल भी अपने पैरों की मदद से पीछे हट सकते हैं.

दूसरे जानवर और पक्षी

कछुए, खरगोश, हाथी और घोड़े भी पीछे चल सकते हैं, लेकिन ऐसा वे सामान्य तौर पर नहीं करते. पक्षियों की बात करें तो सिर्फ हमिंगबर्ड ही ऐसा पक्षी है जो हवा में उल्टा उड़ सकता है. कुछ चींटियां, मकड़ियां और ऑक्टोपस भी पीछे जा सकते हैं. इंसान आराम से पीछे चल सकता है, लेकिन वह गति उतनी तेज़ नहीं होती. आमतौर पर एक व्यक्ति 3–4 किमी/घंटा की गति से पीछे चल सकता है, जबकि आगे चलने की गति 5–6 किमी/घंटा होती है. पेशेवर खिलाड़ी 12–15 किमी/घंटा की रफ्तार से उल्टा दौड़ सकते हैं, लेकिन यह अब भी आगे की गति से कम है.

Read More
{}{}