trendingNow12793194
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Knowledge News: दुनिया में ये कौन सा इकलौता देश, जहां नहीं है कोई राजधानी?

Knowledge News: हर देश में कुछ ऐसी सुविधाएं होती हैं जो नागरिकों को एक आरामदायक जीवन जीने में मदद करती हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे देश के बारे में सुना है जिसकी कोई राजधानी ही नहीं हो?

 
Knowledge News: दुनिया में ये कौन सा इकलौता देश, जहां नहीं है कोई राजधानी?
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 09, 2025, 01:51 PM IST
Share

Knowledge News: दुनिया के हर देश की अपनी कुछ न कुछ खासियत होती है. कोई अपनी जनसंख्या के लिए मशहूर होता है तो कोई अजीबो-गरीब नियमों के कारण चर्चा में रहता है. हर देश में कुछ ऐसी सुविधाएं होती हैं जो नागरिकों को एक आरामदायक जीवन जीने में मदद करती हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे देश के बारे में सुना है जिसकी कोई राजधानी ही नहीं हो?

ये अनोखा देश है नाउरू. यह देश दक्षिण प्रशांत महासागर में माइक्रोनेशिया क्षेत्र में स्थित है और एक छोटा सा द्वीपीय राष्ट्र है. भले ही नाउरू एक गणराज्य है, लेकिन यह दुनिया का अकेला ऐसा देश है जिसकी कोई आधिकारिक राजधानी नहीं है. नाउरू का क्षेत्रफल केवल 21 वर्ग किलोमीटर है और इसकी आबादी करीब 10,000 है. वेटिकन सिटी और तुवालु के बाद यह दुनिया का तीसरा सबसे कम आबादी वाला देश है. इस देश में पहले जनजातीय शासन था और आज भी लोग नारियल की खेती जैसे पारंपरिक व्यवसायों पर निर्भर हैं.

हालांकि नाउरू में कोई राजधानी नहीं है, लेकिन यारेन जिला देश का मुख्य प्रशासनिक केंद्र माना जाता है. यहां संसद भवन, हवाई अड्डा और अन्य सरकारी दफ्तर स्थित हैं. इसी कारण यारेन को अनौपचारिक रूप से राजधानी जैसा दर्जा मिल गया है. नाउरू एक समय पर फॉस्फेट खनन के लिए बहुत प्रसिद्ध था. इससे देश को काफी धन मिला लेकिन बाद में खनिज खत्म होने के कारण इसकी अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई. अब देश ऑफशोर बैंकिंग और वीजा समझौतों जैसे विकल्पों से कमाई करता है.

इतना छोटा होने के बावजूद नाउरू ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेता है. यहां की आधिकारिक मुद्रा ऑस्ट्रेलियन डॉलर है. इसके सफेद रेत वाले समुद्र तट और कोरल रीफ पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. नाउरू भले ही छोटा हो, लेकिन अपनी अनोखी पहचान और संघर्षशील नागरिकों के कारण यह दुनिया के नक्शे पर खास जगह रखता है.

Read More
{}{}