Video Viral: आपने भी अपनी मम्मी या पापा को कहते हुए सुना होगा कि तुम्हारी उम्र में हम स्कूल पढ़ाई करने जाने के लिए नदी पार किया करते थे. अगर आपको उनकी इस बात पर विश्वास नहीं है तो आप खुद देख लीजिए कि कैसे स्कूल में पढ़ने के लिए जाने वाले बच्चों को नदी पार करनी पड़ती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल जाने के लिए बच्चों को ऐसे रास्ते से होकर जाना पड़ रहा है जो यकीनन जानलेवा है.
जान हथेली पर रखे जाते हैं स्कूल!
सोशल मीडिया पर साझा वीडियो के अनुसार ये कुल्लू के सैंज जिले की वीडियो है. यहां का निर्माण बहुत पीछे है या अभी तक किसी नजर नहीं पड़ी, इसकी तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन ये जरूर है कि स्कूल जाने वाले बच्चों की जान जरूर खतरे में हो सकती है. @tube.indian नामक अकाउंट होल्डर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को साझा किया है जिसमें बच्चे स्कूल जाते दिख रहे हैं.
डंडे के सहारे कर रहे हैं नदी पार
इस रास्ते को जानलेवा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नदी का पानी बहुत तेज बहाव के साथ है और अगर इसमें कोई गिर जाए और उसे तैरना भी न आए तो जान बचना मुश्किल है. यहां कोई ब्रिज नहीं बना जिसके जरिए एक जगह से दूसरी जगह जाया जा सकेगा. नदी को पार करने के लिए बड़े पेड़ लगा रखें जो मजबूत होने के कारण टिके हुए हैं. हालांकि, जहां ब्रिज होना चाहिए. वहां, डंडे जैसे दो मोटे-मोटे बड़े पेड़ लगा रखें.
यूजर्स ने कहा- हमारे पापा भी ऐसे ही कहते थे.
इस वायरल वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया रही है. एक यूजर ने लिखा ‘पापा आप यहां’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि यही कहानी तो मेरे पापा सुनाते हैं नदी पार करके स्कूल जाता था. एक यूजर ने तो सरकार पर ही सवाल उठा दिया और लिखा- ‘अरे बाप रे मेरी तो जान ही निकल गई सिर्फ इस रील को देख के खैर मेरी जान और जनता की जान की क्या हाय वैल्यू वर्ना सरकार अब तक इसे ठीक करवा चुकी है.’