Labubu Dolls Viral: आजकल इंटरनेट पर एक खास तरह की डॉल्स का क्रेज मचा हुआ है, जिनका नाम लाबुबू डॉल है. ये डॉल्स दिखने में कुछ क्यूट तो लगती हैं, लेकिन साथ ही उनकी शक्ल थोड़ी डरावनी और अजीब भी है. चौड़ी बड़ी आंखें, नुकीले दांत, और अलग-अलग रंगों और डिजाइनों के साथ ये डॉल्स लोगों के दिलों पर छा गई हैं. लेकिन आखिर ये लाबुबू डॉल हैं क्या? और ये इतना क्यों लोकप्रिय हो गया है? चलिए जानते हैं पूरी कहानी.
लाबुबू डॉल का जन्म कैसे हुआ?
लाबुबू डॉल की शुरुआत हुई थी हांगकांग के एक कलाकार Kasing Lung के दिमाग से. उन्होंने 2015 में एक पिक्चर बुक सीरीज बनाई थी जिसका नाम द मॉन्स्टर था. इस किताब में लाबुबू नाम का एक खास कैरेक्टर था, जो बाद में इन डॉल्स का रूप ले गया. Kasing Lung ने इसे इतना खास बनाया कि लोग इसे देखकर डर और प्यार दोनों महसूस करते हैं.
इन डॉल्स की खासियत क्या है?
लाबुबू डॉल को खास तरह के ब्लाइंड बॉक्स में बेचा जाता है. मतलब जब आप डॉल खरीदते हैं तो आपको नहीं पता होता कि आपके बॉक्स में कौन सी डॉल आएगी. यह एक तरह का सरप्राइज होता है, जिससे लोग बार-बार खरीदने के लिए उत्साहित रहते हैं. यह तरीका इन डॉल्स की लोकप्रियता का बड़ा कारण बना.
कौन-कौन से सितारे हैं लाबुबू के दीवाने?
लाबुबू डॉल की पॉपुलैरिटी 2024 से तेज़ी से बढ़ी. जब K-pop स्टार Lisa ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की, तब से ये फैशन पूरी दुनिया में फैल गया. इसके बाद हॉलीवुड सिंगर रिहाना, दुआ लिपा, और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए. ऐसे में ये डॉल्स सिर्फ बच्चों तक ही सीमित नहीं रह गईं, बल्कि बड़े लोग भी इन्हें पसंद करने लगे. ये डॉल्स चीन की कंपनी Pop Mart द्वारा बनाई जाती हैं. इस कंपनी के फाउंडर और सीईओ वांग निंग की संपत्ति इन डॉल्स की वजह से कई अरब डॉलर तक पहुंच गई है. Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल दौलत लगभग 18.7 बिलियन डॉलर हो चुकी है.