trendingNow12840364
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Labubu Doll का सच: क्या ये वाकई शैतानी हैं या बस अफवाह? जानिए इस वायरल वीडियो का पूरा मामला

Labubu Doll: इन दिनों लाबुबू डॉल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे शैतानी बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इसे पाजुजु नाम के दानव से जोड़ा गया है, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं है. लाबुबू दरअसल एक कलाकार की कल्पना पर आधारित डॉल है, जो मासूम और मजाकिया कैरेक्टर है.

Labubu Doll का सच: क्या ये वाकई शैतानी हैं या बस अफवाह? जानिए इस वायरल वीडियो का पूरा मामला
Updated: Jul 14, 2025, 11:28 PM IST
Share

Labubu Doll Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर एक अजीब सी डॉल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग थोड़ा डर भी रहे हैं और हैरान भी हैं. इस डॉल का नाम लाबुबू है. वहीं कुछ लोग इसे शैतानी बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ये डॉल किसी दानव से जुड़ी है और बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है. लेकिन क्या वाकई ऐसा है या ये सिर्फ एक अफवाह है? चलिए जानते हैं इस वायरल वीडियो और लाबुबू डॉल का पूरा सच...

कहां से शुरू हुआ शक

इस गुड़िया की शक की शुरुआत एक इंस्टाग्राम वीडियो से हुई जिसमें लाबुबू डॉल को एक डरावनी आकृति के पास दिखाया गया. इसके साथ में द सिम्पसन्स शो का एक सीन भी जोड़ा गया, जिसमें एक महिला गलती से एक राक्षस का पुतला खरीद लेती है और बच्चा उससे ग्रस्त हो जाता है. इसी से लोगों ने लाबुबू को शैतानी डॉल मान लिया.

 

असल में लाबुबू एक डॉल है जिसे 2015 में कलाकार कासिंग लुंग ने बनाया था. यह डॉल एक कहानी द मॉन्स्टर्स का हिस्सा है और इसे बच्चों के लिए एक शरारती लेकिन भली परी जैसी कैरेक्टर के तौर पर दिखाया गया है. साल 2019 में चीन की कंपनी पोप मार्ट ने इसे बाजार में बेचना शुरू किया और तभी से यह दुनियाभर में लोकप्रिय हो गई.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kasing Lung (@kasinglung)

पाजुजु से क्या है कनेक्शन?

लाबुबू डॉल को एक पुराने राक्षस पाजुजु से जोड़ने की कोशिश की जा रही है, पाजुजु एक फिल्म The Exorcist में भी दिखाया गया था. लेकिन कुछ जानकारी से साफ हुआ है कि लाबुबू और पाजुजु में कोई समानता नहीं है. Snopes और Britannica जैसी वेबसाइट्स ने भी बताया कि ये पूरी तरह झूठी अफवाह है. इसके साथ लाबुबू डॉल का शैतान से कोई लेना-देना नहीं है. यह एक कलाकार की कल्पना से निकली मासूम और मजेदार डॉल है. सिर्फ एक वीडियो के आधार पर किसी भी चीज़ को गलत मान लेना सही नहीं होता. इस अफवाह के पीछे कोई ठोस सबूत नहीं है, इसलिए लोगों को डरने की नहीं है, बल्कि इसे समझने की ज़रूरत है.

Read More
{}{}