Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है लोग अब किसी भी जगह और किसी भी वक्त कैमरा ऑन करके पोज देने लगते हैं. लेकिन कभी-कभी रील बनाने का शौक असली जिंदगी में भी कुछ ऐसा ट्विस्ट ले आता है, कि खुद क्रिएटर को यकीन नहीं होता. ऐसा ही कुछ हुआ एक लड़की के साथ जो छत पर खड़ी होकर मस्त अंदाज में डांस करते हुए इंस्टाग्राम रील बना रही थी.
Kalesh b/w a Monkey and a Reel Dancer: pic.twitter.com/IaPaHcHZ8w
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 1, 2025
लंगूर ने दीदी का डांस देख किया अजीब हमला
लड़की अपने डांस मूव्स में मस्त थी, म्यूजिक की बीट पर कमर मटका रही थी. तभी अचानक छत की बाउंड्री पर बैठे लंगूर ने उसे अपने स्टाइल में एक झटका दे दिया, जिसे वह कभी नहीं भुलाएगी. जैसे ही लड़की ने कैमरे के सामने अपनी अदाओं से ध्यान खींचा, लंगूर ने झपट कर उसके बालों की "लाइव एडिटिंग" कर दी. वह अचानक बालों को इस तरह खींचने लगा कि लड़की को अपने सारे डांस स्टाइल और ट्रेंडिंग ऑडियो भूल गए और उसकी बस चीखें निकल पाईं.
लड़की के बाल खींचते हुए बना वायरल वीडियो
जो लड़की कुछ देर पहले मस्ती में वीडियो बना रही थी, वह अब बेतहाशा हाथ-पैर मारते हुए लंगूर से खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही थी. यह नजारा देख छत के नीचे खड़े लोग भी ठहाके लगाने लगे. लड़की का डांस अचानक एक पैनिक में बदल गया. सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो शेयर हुआ, जिसे देखकर लोग मजे ले रहे है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो को @gharkekalesh नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक 6 लाख 77 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, हजारों लोग लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "और नाच लो दीदी, भूत निकल गया पूरा." एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "लगता है लंगूर को दीदी का डांस पसंद नहीं आया." तो वहीं एक यूजर ने लिखा, "अच्छा सबक सिखाया रील पुत्री को."