trendingNow12706389
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बाबू भैया रील का...,लंगूर को देख दीदी करने लगी डांस, पसंद नहीं आया तो खींच लिया बाल, देखें वीडियो

Langur Viral Video: इन दिनों रील बनाने का क्रेज बढ़ गया है. एक लड़की छत पर डांस कर रही थी तभी एक लंगूर ने उसकी बालों को खींच लिया. लड़की को अचानक ऐसा झटका लगा कि वह हाथ-पैर मारने लगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग मजे ले रहे हैं.   

बाबू भैया रील का...,लंगूर को देख दीदी करने लगी डांस, पसंद नहीं आया तो खींच लिया बाल, देखें वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Apr 05, 2025, 10:55 AM IST
Share

Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है लोग अब किसी भी जगह और किसी भी वक्त कैमरा ऑन करके पोज देने लगते हैं. लेकिन कभी-कभी रील बनाने का शौक असली जिंदगी में भी कुछ ऐसा ट्विस्ट ले आता है, कि खुद क्रिएटर को यकीन नहीं होता. ऐसा ही कुछ हुआ एक लड़की के साथ जो छत पर खड़ी होकर मस्त अंदाज में डांस करते हुए इंस्टाग्राम रील बना रही थी.

 

लंगूर ने दीदी का डांस देख किया अजीब हमला

लड़की अपने डांस मूव्स में मस्त थी, म्यूजिक की बीट पर कमर मटका रही थी. तभी अचानक छत की बाउंड्री पर बैठे लंगूर ने उसे अपने स्टाइल में एक झटका दे दिया, जिसे वह कभी नहीं भुलाएगी. जैसे ही लड़की ने कैमरे के सामने अपनी अदाओं से ध्यान खींचा, लंगूर ने झपट कर उसके बालों की "लाइव एडिटिंग" कर दी. वह अचानक बालों को इस तरह खींचने लगा कि लड़की को अपने सारे डांस स्टाइल और ट्रेंडिंग ऑडियो भूल गए और उसकी बस चीखें निकल पाईं.

लड़की के बाल खींचते हुए बना वायरल वीडियो

जो लड़की कुछ देर पहले मस्ती में वीडियो बना रही थी, वह अब बेतहाशा हाथ-पैर मारते हुए लंगूर से खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही थी. यह नजारा देख छत के नीचे खड़े लोग भी ठहाके लगाने लगे. लड़की का डांस अचानक एक पैनिक में बदल गया. सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो शेयर हुआ, जिसे देखकर लोग मजे ले रहे है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

वीडियो को @gharkekalesh नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक 6 लाख 77 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, हजारों लोग लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "और नाच लो दीदी, भूत निकल गया पूरा." एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "लगता है लंगूर को दीदी का डांस पसंद नहीं आया." तो वहीं एक यूजर ने लिखा, "अच्छा सबक सिखाया रील पुत्री को."

Read More
{}{}