Traffic Rule: अहमदाबाद के एक लॉ स्टूडेंट के साथ हैरान करने वाली घटना हुई. हेलमेट न पहनने की छोटी सी गलती का जुर्माना 500 रुपये से बढ़कर 10,00,500 रुपये हो गया. यह गलती तब हुई जब अनिल हडिया नाम के स्टूडेंट को अप्रैल 2024 में शांतिपुरा ट्रैफिक सर्कल पर बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़ा गया. बाद में कोर्ट से समन आया तो जुर्माने की रकम देखकर उसके होश उड़ गए.
स्पेस में गेंद का कमाल, अंतरिक्ष यात्री ने दिखाया अनोखा खेल; देखते ही दंग रह गए पृथ्वी के लोग
गलती से बिगड़ा मामला
अनिल को शुरू में 500 रुपये का जुर्माना लगा था, लेकिन किसी क्लेरिकल गलती से यह 10,00,500 रुपये दर्ज हो गया. अनिल चौथे सेमेस्टर का लॉ स्टूडेंट है और उसके पिता छोटे बिजनेसमैन हैं. अनिल ने कहा, "मैं और मेरा परिवार इतनी बड़ी रकम कैसे चुकाएंगे?" यह गलती उसके लिए बड़ा झटका बन गई.
कोर्ट और पुलिस से मदद मांगी
अनिल ने समाजसेवी हर्षद पटेल के साथ मेट्रोपॉलिटन कोर्ट और पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में गुहार लगाई. पुलिस ने गलती मानी. ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर एनएन चौधरी ने कहा, "चालान को कोर्ट में भेजने में कोई गलती हुई होगी. यह 90 दिन बाद कोर्ट गया था. हम कोर्ट को बताएंगे और इसे ठीक करवाएंगे." अब इस गलती की जांच हो रही है.
मेरी बेवकूफी की वजह से... एक गलती ने छीनी सपनों की नौकरी, शख्स ने खुद बताई पूरी कहानी
परिवार पर बोझ नहीं चाहता अनिल
अनिल चाहता है कि कोर्ट और पुलिस जल्दी इस गलती को सुधारें ताकि उसकी पढ़ाई और परिवार पर असर न पड़े. उसे उम्मीद है कि जल्द सब ठीक हो जाएगा. इस घटना ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. लोग ट्रैफिक नियमों और सिस्टम की जवाबदेही पर सवाल उठा रहे हैं. इस मामले ने लोगों का ध्यान खींचा है. कोई कह रहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी है, तो कोई सिस्टम की गलतियों पर नाराजगी जता रहा है. अनिल की कहानी से साफ है कि छोटी गलती भी बड़ी मुसीबत बन सकती है, खासकर जब सिस्टम में ऐसी चूक हो. अब सबकी नजर इस बात पर है कि कोर्ट और पुलिस इसे कैसे सुलझाते हैं.