trendingNow12589427
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास जंगल सफारी में तेंदुए का आतंक, काले हिरण को बनाया निवाला, 7 की सदमे से मौत

leopard kills blackbuck: अधिकारी ने बताया कि सभी 8 मृत काले हिरणों का पोस्टमार्टम कराकर सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया है. इलाके की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और जांच की जा रही है कि तेंदुआ कहां है. घटना की जानकारी वाइल्डलाइफ पीसीसीएफ और सरकार को भी दे दी गई है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास जंगल सफारी में तेंदुए का आतंक, काले हिरण को बनाया निवाला, 7 की सदमे से मौत
Shivam Tiwari|Updated: Jan 06, 2025, 07:32 AM IST
Share

Gujarat News: दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के स्थल केवड़िया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास सफारी पार्क में एक तेंदुए ने काले हिरण पर हमला करके उसे मार डाला. इस हमले से सदमे में आकर सात अन्य काले हिरणों की भी मौत हो गई. यह पहली बार है जब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सफारी क्षेत्र में जंगली तेंदुए की घुसपैठ हुई है. घटना 1 जनवरी को हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें:  एयरपोर्ट पर शख्स का पोस्टर जैसा बोर्डिंग पास हुआ वायरल, वीडियो देख हंसी से लोटपोट हुए लोग
 

काले हिरण को किया शिकार, 7 की सदमे से मौत

वन विभाग के डीसीएफ अग्निश्वर व्यास ने बताया कि केवड़िया (एकतानगर) के आसपास एक घना वन क्षेत्र है, जिसमें कई तेंदुए रहते हैं. तेंदुए अक्सर रात के समय देखे जाते रहे हैं, लेकिन अब तक किसी तेंदुए ने सफारी पार्क या अन्य किसी क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया था. 1 जनवरी को अचानक एक तेंदुआ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास जंगल सफारी पार्क के आसपास के वन क्षेत्र में घुस आया. इससे इलाके में अफरातफरी मच गई. पार्क में तैनात गार्डों ने तेंदुए को भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक तेंदुआ एक काले हिरण को मार चुका था. तेंदुए का हमला देख लोग दहशत में आ गए और पार्क में तुरंत सुरक्षा कड़ी कर दी गई. इस घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में अधिक सतर्कता बढ़ा दी है. हालांकि, इस घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सफारी में कुल आठ हिरणों की मौत हुई है. तेंदुए के हमले के तुरंत बाद पार्क को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और सभी सर्विलांस टीमों को अलर्ट कर दिया गया. स्थिति सामान्य होने पर सफारी को शनिवार को फिर से खोल दिया गया.

ये भी पढ़ें: झोपड़पट्टी में हथिनी का तांडव,  तबेले में डर से कांपती दिखी गाय-भैंसे, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

पोस्टमार्टम कराकर किया गया अंतिम संस्कार

अधिकारियों ने बताया कि सभी 8 मृत काले हिरणों का पोस्टमार्टम कराकर सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और क्षेत्र को सीसीटीवी से कवर किया गया है. वन विभाग ने इलाके में किसी और तेंदुए की घुसपैठ से बचने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है और इसके साथ ही तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए के हमले के बाद सफारी पार्क में सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:  इंजीनियरिंग का कमाल: छोटी जगह पर बना दिया शानदार मकान, सोशल मीडिया पर तस्वीर देख हैरान हुए लोग

 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से की जाती है, निगरानी

अधिकारियों ने बताया कि पार्क की निगरानी 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से की जाती है और तेंदुए की मौजूदगी का पता तुरंत चल गया. सुरक्षा कर्मियों को सूचित किया गया, और उनकी कार्रवाई से तेंदुआ भागने में सफल रहा. हालांकि, अभी यह नहीं पता चल पाया है कि तेंदुआ पूरी तरह से सफारी पार्क से बाहर निकल चुका है या नहीं.

Read More
{}{}