trendingNow12710782
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

शॉकिंग वीडियो! किचन से आधी रात आई टूटने-फूटने की आवाजें, घरवाले अंदर घुसे तो दिखा 'जंगल का राजा'

Lion In Kitchen Video: कल्पना करें कि आप आधी रात को सोते हुए उठें और किचन में एक शेर आपका इंतजार कर रहा हो! ऐसा ही कुछ हुआ गुजरात के अमरेली जिले के एक परिवार के साथ. उनकी नींद उस वक्त टूट गई, जब किचन से कुछ आवाजें आनी शुरु हुई.

 
शॉकिंग वीडियो! किचन से आधी रात आई टूटने-फूटने की आवाजें, घरवाले अंदर घुसे तो दिखा 'जंगल का राजा'
Alkesh Kushwaha|Updated: Apr 09, 2025, 08:11 AM IST
Share

Lion Found In Kitchen: कल्पना करें कि आप आधी रात को सोते हुए उठें और किचन में एक शेर आपका इंतजार कर रहा हो! ऐसा ही कुछ हुआ गुजरात के अमरेली जिले के एक परिवार के साथ. उनकी नींद उस वक्त टूट गई, जब किचन से कुछ आवाजें आनी शुरु हुई. जैसे ही परिवार के लोगों ने जाकर किचन में देखा तो उनके होश उड़ गए. एक खतरनाक शेर उनके घर के किचन की दीवार पर बैठा मिला.

आधी रात को शेर ने मचाया हड़कंप

यह घटना अमरेली के राजुला तालुका के एक गांव में हुई. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रात को हल्की-हल्की आवाजें सुनाई दीं. पहले परिवार को लगा कि यह घर की बिल्ली की आवाज है, इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया. लेकिन आवाजें बंद नहीं हुईं. जब परिवार ने टॉर्च लेकर देखा, तो वे चौंक गए. किचन की दीवार और छत के बीच एक बड़ा शेर बैठा था, जो उन्हें घूर रहा था.

परिवार ने मचाया शोर, पड़ोसी जागे

शेर को देखते ही परिवार चिल्लाने लगा. उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी जाग गए और मदद के लिए पहुंचे. लोग डर गए, लेकिन किसी को चोट नहीं पहुंची. शेर खाने की तलाश में था, पर उसे कुछ नहीं मिला और वह खाली हाथ चला गया. बताया जा रहा है कि शेर 12-13 फीट ऊंची दीवार कूदकर घर में घुसा था. घर के बाहर जमा हुए लोगों ने सावधानी से शोर मचाया, ताकि शेर घबराए नहीं. कुछ लोगों ने अपने फोन से इस घटना के वीडियो भी बनाए. शेर कुछ देर रसोई में रहा और फिर चुपचाप चला गया. इसके बाद परिवार ने तुरंत घर खाली कर दिया. अधिकारियों ने पुष्टि की कि शेर जा चुका है, तब जाकर परिवार घर लौटा.

 

 

गुजरात में शेरों का बढ़ता खतरा

यह कोई पहली घटना नहीं है. गुजरात में शेरों के दिखने की खबरें बढ़ रही हैं. यह गांव जंगल और समुद्र तट के पास है, इसलिए शेरों का आना-जाना लगा रहता है. पिछले साल मई में गिर नेशनल पार्क के पास 14 शेर सड़क पार करते दिखे थे. यह देखकर लोग हैरान भी हुए और डरे भी. भारत में शेरों की आबादी पिछले कुछ सालों में बढ़ी है. गुजरात वन विभाग शेरों की सुरक्षा के लिए बहुत काम कर रहा है. वे समय-समय पर शेरों की गिनती करते हैं, ताकि उनकी संख्या और सेहत का पता चल सके. यह प्रयास शेरों को बचाने में मदद कर रहा है.

यह भी पढ़िए-

सोने की बिस्किट, शादी की साड़ी, गाय का घी, व्हीलचेयर... Uber कैब में क्या-क्या चीजें छोड़ जाते हैं सवारी, देखें पूरी लिस्ट

Video: राशन लेने निकले थे ट्रैविस हेड, सेल्फी की जिद करने लगे हैदराबादी.. मना किया तो यूं भड़के लोग

Read More
{}{}