Lion and Lioness Fight Viral Video: ये बातें अक्सर सुर्खियों में रहती है कि घर की होम मिनिस्टर के सामने बड़े-बड़े मिनिस्टर भी चुप्पी साध लेते हैं. सरल भाषा में कहें तो बाहर कोई कितना भी शेर क्यों न हो अपनी बीवी के सामने ज्यादातर पति झुक ही जाते हैं. चाहे वो गुस्से में ऐसा करें या फिर प्यार में. दोनों के बीच के संबंध को लेकर आमतौर पर चर्चाएं रहती हैं. पत्नी से पीड़ित पति मीम्स सिर्फ दोस्तों संग अपने बुरे हाल के मीम्स को ही साझा करता है. खैर ये तो बात इंसानों की हो गई लेकिन क्या आप जानते हैं कि जंगल के राजा यानी शेर का हाल भी कुछ ऐसा ही है. सिर्फ आप ही वो पति नहीं हो जिसकी पत्नी के सामने एक न चलती हो बल्कि शेर महाराज का भी कुछ ऐसा ही है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि इंसान हो या जानवर पत्नी के सामने किसी की नहीं चलती है. कितना भी लड़-झगड़ लो, आपसी कलेश के बाद भी बात पत्नी की माननी पड़ती है. बेजुबां शेर की आंखों को देखकर एक पति दूसरे पति का दुख आसानी से समझ सकता है. कैसे शेरनी, शेर पर हावि हो जाती है और आखिर में वो चुपचाप बस शांत रहता है. इसे नजारे को देख आपके होठों पर मुस्कान आ सकती है.
शेरनी के सामने शेर बना भीगी बिल्ली
एक्स पर @AMAZlNGNATURE नामक अकाउंट होल्डर ने इस वीडियो को साझा किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि शेर और शेरनी की लड़ाई हो रही होती है. दोनों एक गड्ढे में गिरते हैं और वहां लड़ते-झगड़ते हैं. बाहर निकलते-निकलते शेरनी ऐसे वार करती है जैसे कि शेर को चांटे लगा रही हो, इसके बाद शेर की शकल देखने लायक होती है वो एकदम हैरान और परेशान नजर आने लगता है.
His shocked face pic.twitter.com/WefsOe46K1
— Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) July 3, 2025
इस वीडियो पर यूजर्स के काफी मजेदार कमेंट भी देखने को मिले. एक यूजर ने कमेंट किया ‘भाई ने निश्चित रूप से उसे इससे पहले शांत होने के लिए कहा था.’ जबकि, दूसरे यूजर ने लिखा ‘वह सपना देख रही थी कि वह उसे धोखा दे रहा है.’ कुछ ऐसे भी यूजर रहे जो एक पति के रूप में अपना दुख जता रहे थे और बता रहे थे कि गुस्से में किस तरह से उनकी पत्नी रिएक्ट करती है.