trendingNow12665804
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: पंजाबी लुक में बच्ची ने 'काली एक्टिवा' गाने पर किया जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले- स्टेज हिला दिया!

Girl Dance on punjabi song: हाल ही में एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पंजाबी लुक में 'काली एक्टिवा' गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है। उसके एनर्जेटिक स्टेप्स और परफेक्ट एक्सप्रेशंस ने लोगों का दिल जीत लिया। यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं—"अपने डांस पर शर्म आ गई!"

Viral Video: पंजाबी लुक में बच्ची ने 'काली एक्टिवा' गाने पर किया जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले- स्टेज हिला दिया!
Shivam Tiwari|Updated: Mar 01, 2025, 04:09 PM IST
Share

Viral Punjabi Song: सोशल मीडिया पर अक्सर बच्चों के क्यूट और टैलेंटेड वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुपरहिट गाने 'काली एक्टिवा' पर जबरदस्त डांस कर रही है. खास बात यह है कि बच्ची ने पूरा पंजाबी लुक अपनाया हुआ है, जिससे उसकी परफॉर्मेंस और भी ज्यादा मजेदार लग रही है.

ये भी पढ़ें:  Watch: बर्थडे सरप्राइज़ या AI इफेक्ट? मार्क जुकरबर्ग ने पहना बेंसन बूने का ग्रैमी जंपसूट
 

पंजाबी लुक और एनर्जेटिक डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची ने पंजाबी स्टाइल में एक खूबसूरत पटियाला सूट पहना हुआ है और उसकी चोटी में बंधी परांदी (लंबी सजावटी चोटी) उसके लुक को और भी खास बना रही है. जैसे ही 'काली एक्टिवा' गाना बजता है, बच्ची एनर्जेटिक स्टेप्स के साथ डांस करना शुरू कर देती है. उसके एक्सप्रेशंस और परफेक्ट मूव्स देखकर लोग दंग रह गए.

 

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस बच्ची की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "इतनी छोटी उम्र में इतना गजब का डांस, हमारा तो कॉन्फिडेंस हिल गया." वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "इस बच्ची ने स्टेज ही हिला दिया, इससे अच्छा तो हम कभी नहीं नाच पाएंगे." वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. कई लोगों ने इसे बार-बार देखने लायक बताया है. कुछ ने इसे "पंजाबी डांस का असली टैलेंट" कहा, तो कुछ ने मजाक में लिखा, "अब हमें भी डांस सीखना पड़ेगा."

Read More
{}{}