China Luxury Car City Rides: आज की तेज रफ्तार और डिजिटल जिंदगी में लोग एक-दूसरे से बहुत दूर हो गए हैं. लोगों के पास दोस्त हैं, रिश्ते हैं, लेकिन कई बार ऐसा कोई नहीं होता जिससे हम दिल खोलकर बात कर सकें. अकेलापन अब एक आम समस्या बन गया है, खासकर युवाओं में. चीन में इसका एक चौंकाने वाला उदाहरण सामने आया है, जहां लड़कियां अब अनजान मर्दों को पैसे देकर उनके साथ समय बिताती हैं, ताकि वे अपने मन की बातें कर सकें और थोड़ा सुकून महसूस कर सकें.
चीन के दक्षिणी शहरों जैसे शंघाई, हांगझोउ और शियामेन में एक नया ट्रेंड वायरल हो गया है, जिसे "सिटी राइड" कहा जा रहा है. इसमें लड़कियां लग्जरी कारों में सफर के लिए हैंडसम और पढ़े-लिखे लड़कों को चुनती हैं. यह सफर सिर्फ घूमने या मौज-मस्ती के लिए नहीं होता, बल्कि इसका मकसद होता है. किसी ऐसे शख्स से बात करना जो सुन सके, समझ सके, और जज न करे.
ये भी पढ़ें: प्रचंड गर्मी से चाहिए राहत, मस्ती और एडवेंचर की है तलाश? भारत की इन 7 जगहों पर लें वॉटर स्पोर्ट्स का मजा
अनजान मर्दों संग बिताना चाहती हैं वक्त
इन लड़कों को सोशल मीडिया पर “Man Bodhisattva” कहा जाता है. ये आमतौर पर यूनिवर्सिटी के छात्र होते हैं, जिनके पास पोर्श, रोल्स रॉयस या फेरारी जैसी महंगी गाड़ियां होती हैं. एक शख्स ने सोशल मीडिया पर खुद को “पास्ट ऐज़ द विंड” बताया है. वह सिर्फ 88 युआन (लगभग ₹750) में अपनी पोर्श केयेन में सवारी कराता है और लड़कियों को यह विकल्प देता है कि वे चाहें तो उसे बड़े भाई, बॉयफ्रेंड या निजी सहायक की तरह व्यवहार करने को कह सकती हैं.
99 युआन में आधे घंटे की राइड
इसी तरह वुहान के “Lemon Can” नाम के युवक ने बताया कि वो 99 युआन में आधे घंटे की राइड कराते हैं. वो अपनी फेरारी कार में बैठाकर लड़कियों से बात करते हैं. कोई अपनी जॉब को लेकर टेंशन में होती है, कोई ब्रेकअप से परेशान होती है, तो कोई बस किसी को सुनाने के लिए साथ चाहती है. एक शख्स कहता है कि “हर किसी को कभी-कभी एक ऐसा इंसान चाहिए होता है जो बिना टोके, बस सुन ले.”
ये भी पढ़ें: बाप रे! जहरीले कोबरा ने निगल लिया 12 इंच का चाकू; आगे का नजारा देख हैरान हो जाएंगे आप, देखें वीडियो
कार से उतरी तो फूट-फूटकर रो पड़ी
एक लड़की ने बताया कि उसने हाल ही में धोखा खाया था और किसी से बात नहीं कर पा रही थी. वांग नाम के एक शख्स की कार में बैठते ही वह फूट-फूटकर रो पड़ी. वांग ने उसे चुपचाप सुना और हिम्मत दी. उतरते समय लड़की ने गले लगाकर शुक्रिया कहा. हालांकि, इस सेवा को लेकर कुछ चिंताएं भी हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं, जैसे- क्या यह ट्रेंड महिलाओं के लिए सुरक्षित है? क्या कोई गलत इरादा रखने वाला व्यक्ति इसका फायदा नहीं उठा सकता?