trendingNow12829294
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

इंडिया का ऑटो रिक्शा दुनिया में हुआ पॉपुलर! हाथ में लेकर यूं घूमती दिखेंगी लड़कियां, Video ने चौंकाया

LV Rickshaw Bag Viral: यह बैग दिखने में किसी आम बैग जैसा नहीं बल्कि भारत के ऑटो रिक्शा की शक्ल में है. जैसे ही इस बैग की तस्वीरें और वीडियो सामने आए, सोशल मीडिया पर लोग चौंक गए और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.

 
इंडिया का ऑटो रिक्शा दुनिया में हुआ पॉपुलर! हाथ में लेकर यूं घूमती दिखेंगी लड़कियां, Video ने चौंकाया
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 07, 2025, 08:50 AM IST
Share

Louis Vuitton Rickshaw Bag: फ्रेंच लग्जरी ब्रांड लुई वुइतों (Louis Vuitton) ने अपनी मेन्स स्प्रिंग समर 2026 कलेक्शन में एक ऐसा अनोखा बैग लॉन्च किया है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. यह बैग दिखने में किसी आम बैग जैसा नहीं बल्कि भारत के ऑटो रिक्शा की शक्ल में है. जैसे ही इस बैग की तस्वीरें और वीडियो सामने आए, सोशल मीडिया पर लोग चौंक गए और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.

इस कलेक्शन को मशहूर म्यूजिक आर्टिस्ट और डिजाइनर फरेल विलियम्स ने तैयार किया है. इस बार उन्होंने भारत की गलियों, वहां की संस्कृति और लोकल क्राफ्ट्समैनशिप से प्रेरणा ली है. यह ऑटो रिक्शा वाला बैग लुई वुइतों की क्लासिक मोनोग्राम कैनवस में बनाया गया है, जिसमें छोटे-छोटे पहिए और कैमल रंग की लेदर हैंडल भी लगे हैं, जो उसे और भी रियल लुक देते हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Diet Paratha (@diet_paratha)

 

हालांकि यह बैग रनवे शो का हिस्सा नहीं था, फिर भी इंस्टाग्राम पेज ‘डाइट पराठा पर शेयर होते ही वायरल हो गया. उस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा गया था. मजाकिया अंदाज में कहा गया कि यह बैग किसी को गुलाम जैसा महसूस करा सकता है, लेकिन बाहर रहने वाले भारतीय (NRI) इस पर फिदा हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं

किसी ने लिखा, "मिडिल क्लास की चीज़ें अब हाई फैशन बन गई हैं." वहीं एक यूजर ने कहा, "कल Prada की कोल्हापुरी चप्पल, आज लुई वुइतों का ऑटो रिक्शा बैग – वेस्ट को एशिया का इतना क्रश क्यों है?" कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं आज अपना रिक्शा घर पर भूल आया." और एक ने पूछा, "क्या अब ये बैग मीटर से बिकेगा?" लेकिन कुछ यूजर्स ने इसे एक बोल्ड फैशन स्टेटमेंट बताया और कहा कि यह उनके वॉर्डरोब में हो तो बहुत “फ्लेक्स” होगा. लुई वुइतों इससे पहले भी हवाई जहाज, डॉल्फिन और लॉबस्टर के शेप वाले बैग बना चुका है, लेकिन ऑटो रिक्शा बैग ने खास तौर पर भारत की गलियों की झलक दिखाई है.

Read More
{}{}