trendingNow12641199
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

फेसबुक पर हुआ प्यार, कनाडा से भारत आई दुल्हन, ढाई फुट के दूल्हे संग रचाई शादी फिर..., देखें वीडियो

Wedding video viral: कुरुक्षेत्र के ढाई फुट के पोला को कनाडा में रहने वाली साढ़े तीन फुट की सुप्रीत पसंद आ गई. दोनों ने जलंधर में शादी की और अब कुरुक्षेत्र में रिसेप्शन मना रहे हैं. उनकी यह अनोखी जोड़ी सभी का ध्यान खींच रही है, और लोग उन्हें खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं.

 फेसबुक पर हुआ प्यार, कनाडा से भारत आई दुल्हन, ढाई फुट के दूल्हे संग रचाई शादी फिर..., देखें वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Feb 11, 2025, 08:31 AM IST
Share

Unique love story Viral: प्यार कब, कहां और कैसे हो जाए, यह कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक चौकाने वाला मामला सामने आया है कनाडा में रहने वाली सुप्रीत कौर और कुरुक्षेत्र के जसमेर का. साढ़े तीन फुट की सुप्रीत और ढाई फुट के जसमेर की लव स्टोरी फेसबुक से शुरू हुई और अब शादी के बंधन में बंध गई है.

 

 

फेसबुक पर हुआ प्यार, फिर कर लिया शादी 

सुप्रीत कौर मूल रूप से जलंधर की रहने वाली हैं और अब कनाडा में रहती हैं, फेसबुक पर जसमेर से मिलीं. फिर धीरे-धीरे दोनों में बातचीत बढ़ी और चैट करते-करते दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों को महसूस हुआ कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. अपने प्यार को मुकाम देने के लिए सुप्रीत भारत लौटीं और कुरुक्षेत्र में भव्य समारोह में जसमेर से शादी रचाई. शादी के बाद, दोनों ने कुरुक्षेत्र में शानदार रिसेप्शन रखा, जिसमें परिवार और दोस्तों ने इस खास जोड़ी को शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें:  ये क्या! होटलों में मिल रहा नकली पनीर, मंत्री विखे पाटिल बोले – दूध नहीं, वनस्पति तेलों से बन रहा

सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनोखी लव स्टोरी

सुप्रीत और जसमेर की शादी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग उनकी कहानी से प्रेरित होकर इसे सच्चे प्यार की मिसाल बता रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि "प्यार कद या दूरी नहीं देखता, बल्कि दो दिलों का जुड़ाव ही सबसे अहम होता है."  यह जोड़ी साबित करती है कि सच्चा प्यार सभी सीमाओं को पार कर सकता है, चाहे वो कद की हो या फिर देशों की.

स्टेज पर किया धमाकेदार डांस

म्यूजिक बजते ही दूल्हा-दुल्हन ने अपने अंदाज में डांस करना शुरू कर दिया. उनकी एनर्जी और तालमेल इतना शानदार था कि लोग हैरान रह गए. शादी में आए मेहमानों को शायद ही उम्मीद थी कि यह जोड़ी इतना जबरदस्त डांस करेगी. दोनों ने फिल्मी गानों पर इतना शानदार परफॉर्मेंस दिया कि लोग देखते ही रह गए. इस शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. लोग इस जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं और इसे "प्यार की अनोखी मिसाल" बता रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि "सच्चा प्यार कद या रंग-रूप से नहीं, बल्कि दिल से होता है."

Read More
{}{}