Sindoor On Boy Viral Video: जब भी किसी की शादी होती है तो दूल्हा मंडप में दुल्हन की मांग में सिंदूर भरकर शादी करता है. किसी भी महिला के लिए सिंदूर सुहागन का सबसे बड़ा सबूत है. भारतीय संस्कृति में महिलाओं के लिए सिंदूर का बरसों पुराना इतिहास रहा है, लेकिन कभी यह सुनने में नहीं मिला कि कोई लड़का मांग में सिंदूर भरता हो. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी आंखों की भौंहे चौड़ी हो जाएंगी. जी हां, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जिसमें एक महिला ने एक लड़के के मांग में सिंदूर भरकर शादी रचा ली. हालांकि, यह वीडियो प्रैंक जैसा प्रतीत हो रहा है.
लड़के के मांग में भर दी सिंदूर
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को surya_fast_news नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला एक लड़के के साथ खड़ी हुई है और वह एक लोकल रिपोर्टर से बात कर रही है. वो महिला कहती है कि मैं पार्क की गार्ड हूं. ये लड़का रोज आता था वीडियो शूट करने के लिए. इसको रोज देखते थे और देखते-देखते हमको इससे प्यार हो गया. हमसे रहा नहीं गया. इसके मांग में सिंदूर डालकर शादी कर डाली. यह सुनकर लोकल रिपोर्टर दंग रह गया. फिर उसने दोबारा पूछा कि क्या आपने लड़के के मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली. फिर वो लड़की कहती है हां और क्या.
वीडियो पर लोगों ने दी कुछ ऐसे रिएक्शन
वायरल होने वाले इस वीडियो में दूसरा क्लिप दिखलाता है कि वह लड़का अपने दोस्तों के साथ खड़ा था और वीडियो शूट कर रहा था. इसी दौरान वो गार्ड महिला पीछे से आई और लड़के के मांग में सिंदूर भर दी. बैकग्राउंड में पार्क भी नजर आ रहा है. कुछ ही सेकेंड का यह वीडियो वायरल हो गया और लोग इसपर काफी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पूरा मर्द समाज में डर का माहौल बना हुआ है." एक अन्य ने लिखा, "भाई अब शादी शुदा हो गया, अब रोज सिंदूर लगाएगा." एक लड़की ने लिखा, "लेकिन मुझे पार्क में सिंगल लड़का दिखता ही नहीं." ऐसे ही कई सारे रिएक्शन आ चुके हैं.