trendingNow12776633
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

फिल्मों में भी नहीं ऐसी लव स्टोरी! कोमा में थी बीवी, डॉक्टर बोले- अब नहीं बचेगी; पति ने 'यमराज' से छीनी जिंदगी

China News: येय की कई सर्जरी हुईं लेकिन कोई सुधार नहीं दिखा. डॉक्टरों ने हार मान ली और डेंग उन्हें घर ले आए ताकि परिवार उनसे अंतिम विदाई ले सके. लेकिन डेंग ने हार नहीं मानी.उन्होंने अपनी बेटी हन्हान का एक वीडियो बनाया, जिसमें वह येय के गाल पर प्यार से किस कर रही थी.

 
फिल्मों में भी नहीं ऐसी लव स्टोरी! कोमा में थी बीवी, डॉक्टर बोले- अब नहीं बचेगी; पति ने 'यमराज' से छीनी जिंदगी
Alkesh Kushwaha|Updated: May 28, 2025, 02:18 PM IST
Share

China Love Story: छह साल पहले डेंग योकाई ने येय से शादी की, जिन्हें ग्लियोमा नामक ब्रेन ट्यूमर था. यह बीमारी बार-बार लौट सकती थी. डेंग ने वादा किया, “मैं तुम्हारा दुनिया के हर संभव तरीके से इलाज करूंगा.” उनकी शादी के तीन साल बाद उनकी बेटी हन्हान का जन्म हुआ. लेकिन उसी समय येय की बीमारी फिर से लौट आई. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, कोमा में जाने से पहले येय ने डेंग से कहा कि इलाज बहुत महंगा है, उन्हें मरने दे.

आखिरी उम्मीद भी हुई खत्म

येय की कई सर्जरी हुईं लेकिन कोई सुधार नहीं दिखा. डॉक्टरों ने हार मान ली और डेंग उन्हें घर ले आए ताकि परिवार उनसे अंतिम विदाई ले सके. लेकिन डेंग ने हार नहीं मानी.उन्होंने अपनी बेटी हन्हान का एक वीडियो बनाया, जिसमें वह येय के गाल पर प्यार से किस कर रही थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया, जिसने लाखों लोगों का दिल छू लिया. लोगों ने मिलकर दान दिया ताकि डेंग अपनी पत्नी का इलाज फिर से शुरू कर सकें.

फिर ऐसे हुआ चमत्कार

वीडियो के तीन महीने बाद डेंग येय को फिर से अस्पताल ले गए. चमत्कार हुआ और ये कोमा से बाहर आ गईं. दो महीने बाद वह बोलने भी लगीं. डेंग ने डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया और येय को घर ले आए. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और ये की देखभाल के लिए पूरा समय देने लगे. वह रोज येय को चलने में मदद करते और उनके लिए गाने गाते.

नया जीवन, नई शुरुआत

डेंग ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि वह हमें छोड़कर जाए. हम अभी इतने युवा हैं. भले ही वह खुद की देखभाल न कर सकें, उनके पास मैं और हमारी बेटी है.” अब ये खुद चल सकती हैं और एक सड़क किनारे स्टॉल भी चलाती हैं. डेंग और येय की मुलाकात 2016 में एक दोस्त की शादी में हुई थी.  अब यह जोड़ा सोशल मीडिया पर भी कमाई करता है, जहां उनके करीब 20 लाख फॉलोअर्स हैं. उनकी कहानी प्यार, हिम्मत और उम्मीद की मिसाल बन गई है. डेंग का यह समर्पण दिखाता है कि सच्चा प्यार किसी भी मुश्किल को पार कर सकता है.

Read More
{}{}