trendingNow12680152
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

इस बार होली पर क्या-क्या हो रहा, गुजिया के बाद सामने आई शाही पिचकारी; कीमत पूरे 1 लाख रुपये

Lucknow One Lakh Rupees Pichkari Viral: होली पर लखनऊ की चांदी की पिचकारी वायरल हो रही है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है. जानिए, इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की क्या प्रतिक्रियाएं हैं.

इस बार होली पर क्या-क्या हो रहा, गुजिया के बाद सामने आई शाही पिचकारी; कीमत पूरे 1 लाख रुपये
Shivam Tiwari|Updated: Mar 13, 2025, 07:29 PM IST
Share

Happy Holi 2025: होली का त्योहार आते ही बाजारों में रंग-बिरंगी पिचकारियां नजर आने लगती हैं. हर साल नई-नई डिजाइन और खास फीचर्स वाली पिचकारियां मार्केट में आती हैं. लेकिन इस बार लखनऊ में एक ऐसी पिचकारी बनी है, जिसकी कीमत सुनकर लोग हैरान रह गए हैं. इस पिचकारी की कीमत 1 लाख रुपये है, जो इसे बेहद खास बना देती है.

क्या है इस पिचकारी की खासियत?

यह पिचकारी साधारण प्लास्टिक या मेटल की नहीं, बल्कि चांदी से बनी हुई है. इसमें खूबसूरत फूलों और रंगों की डिजाइन उकेरी गई है, जिससे यह देखने में बेहद आकर्षक लगती है. इस पिचकारी के साथ रंग भरने के लिए एक छोटी सी सिल्वर बाल्टी भी बनाई गई है, जो इसे और भी अनोखा बनाती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पिचकारी

इस अनोखी पिचकारी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे अमीरों के लिए खास होली गैजेट बता रहे हैं, तो कुछ इसे फिजूलखर्ची मानकर मजाक उड़ा रहे हैं. जब सोशल मीडिया पर इस पिचकारी की कीमत का खुलासा हुआ, तो यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, "इस पिचकारी से रंग नहीं, नोट बरसने चाहिए." वहीं, दूसरे ने कहा, "इतने में तो पूरी होली की पार्टी हो जाएगी." कुछ लोगों ने इसे शाही होली का प्रतीक बताया, तो कुछ ने कहा कि आम लोग सिर्फ इसकी फोटो देखकर ही खुश हो सकते हैं.

 

अमीरों की होली?

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब होली पर इतनी महंगी चीजें बाजार में आई हों. इससे पहले भी सोने और चांदी की पिचकारियां बनाई जा चुकी हैं. यह पिचकारी खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो शाही अंदाज में होली खेलने का शौक रखते हैं. लेकिन आम लोगों के लिए यह सिर्फ देखने और चर्चा करने की चीज बन गई है.

Read More
{}{}