trendingNow12694154
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Watch: रफ्तार का कहर! SUV ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, फिर कई किमी तक घसीटती रही गाड़ी, Video वायरल

Lucknow SUV Bike Accident: शहीद पर स्थित लुलु मॉल के पास तेज रफ्तार एसयूवी ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार भाई-बहन दूर गिर गए. टक्कर के बाद बाइक एसयूवी में फंस गई और कई किलोमीटर तक घसीटती रही. घसीटने के कारण सड़क पर चिंगारी उठती रही, लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी.

Watch: रफ्तार का कहर! SUV ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, फिर कई किमी तक घसीटती रही गाड़ी, Video वायरल
Shivam Tiwari|Updated: Mar 25, 2025, 08:54 PM IST
Share

Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पर स्थित लुलु मॉल के पास आज यानी मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां तेज रफ्तार SUV कार ने पहले बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मारी और फिर उनकी बाइक को कई किलोमीटर तक घसीटती रही. इसके बाद कोई इसका वीडियो बना कर हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि सड़क पर चिंगारियां उठ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद SUV चालक ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी.

 

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट के अनुसार, हादसा लखनऊ के शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के पास हुआ. एक तेज रफ्तार SUV कार बेकाबू होकर बाइक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार गिर पड़े, लेकिन उनकी बाइक SUV के नीचे फंस गई. इसके बाद भी कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और बाइक को घसीटते हुए तेज रफ्तार में भागने लगा. बाइक को घसीटने के दौरान सड़क पर आग की चिंगारियां उठती रहीं, जिससे आसपास के लोग घबरा गए. राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया.

घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान SUV का नंबर ट्रेस कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. SUV चालक की पहचान बृजेश के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, बाइक पर सवार युवक और उसकी बहन हजरतगंज के रहने वाले थे. हादसे के बाद घायल भाई-बहन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस खौफनाक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग SUV चालक की बेरहमी और लापरवाही को लेकर आक्रोश जता रहे हैं. कई लोग सोशल मीडिया पर आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.

Read More
{}{}