trendingNow12536262
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

शादी के मंडप में दोस्त साथ बैठकर दूल्हा खेलने लगा ऐसा खेल जिसे देखकर लोग बोले-ऐसा कौन करता है भाई

Ludo During Marriage: आपने आज तक शादियों में दूल्हे को तमाम रस्में निभाते हुए देखा होगा—शादी के जोड़े में, वरमाला में, और फिर फेरे लेते हुए. लेकिन क्या आपने कभी दूल्हे को शादी के मंडप में बैठकर Ludo खेलते हुए नजर आ रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान है. 

शादी के मंडप में दोस्त साथ बैठकर दूल्हा खेलने लगा ऐसा खेल जिसे देखकर लोग बोले-ऐसा कौन करता है भाई
Shivam Tiwari|Updated: Nov 29, 2024, 02:23 PM IST
Share

Ludo During Marriage: शादी का मंडप एक ऐसा स्थान होता है जहां हर कोई खुशियों और उत्साह से भरा होता है. लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो इस खुशी के माहौल को और भी मजेदार बना देती हैं. ऐसी ही एक घटना हाल ही में हुई, जब एक दूल्हे की तस्वीर ने सबको हंसी से लोटपोट कर दिया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि दुल्हा मंडप में बैठकर  Ludo खेल रहा है. जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे जहरीला सांप, कोबरा भी रह जाएगा पीछे!

शादी के मंडप में बैठकर Ludo खेलता दुल्हा

आपने आज तक शादियों में दूल्हे को तमाम रस्में निभाते हुए देखा होगा—शादी के जोड़े में, वरमाला में, और फिर फेरे लेते हुए. लेकिन क्या आपने कभी दूल्हे को शादी के मंडप में बैठकर Ludo खेलते हुए देखा है? जी हां, यह सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दूल्हा मंडप में बैठा हुआ है और पीछे मुड़कर वह Ludo खेल रहा है. इसमें उसके दोस्त भी साथ हैं, जैसे शादी की सारी जिम्मेदारियां उन्हीं पर छोड़ दी हो! इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सबको हंसी से लोट-पोट कर दिया है. हालांकि ये फोटो कब की है, इसकी कोई खास जानकारी नहीं है, लेकिन जो भी हो, शादी के इस मजेदार पल को देखकर लोग हैरान भी हैं और खूब मजे भी ले रहे हैं.

 

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे मजेदार कमेंट

इस वायरल पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @Muskan_nnn नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, 'भाई की अपनी प्रायोरिटीज हैं.' इस पोस्ट को अब तक 4 लाख 52 हजार से ज्यादा बार देका जा चुका है. वहीं 10 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. पोस्ट को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, "शादी के मंडप में ऐसा कौन करता है भाई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "दूल्हे की तस्वीर देख तो अब हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो गया है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वो दिन दूर नहीं जब मंडप में बैठकर मैं Ludo चैंपियन बन जाऊं." एक अन्य यूजर ने लिखा,"किसी को कुछ नहीं बताना."

Read More
{}{}