trendingNow12853996
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

DNA: असंभव' को किया संभव! AI हुआ फेल, इंसान निकला असली मास्टर, 'राज करेगा AI' का दावा हुआ फुस्स

AI Viral News: टोक्यो में हुई कोडिंग प्रतियोगिता में पोलैंड के डेबियाक ने OpenAI के AI-कोडर को 12 अंकों से हराकर पहला स्थान हासिल किया. यह जीत दिखाती है कि इंसानी दिमाग की क्रिएटिविटी और अनुकूलन क्षमता अब भी AI से आगे है.

DNA: असंभव' को किया संभव! AI हुआ फेल, इंसान निकला असली मास्टर, 'राज करेगा AI' का दावा हुआ फुस्स
Shivam Tiwari|Updated: Jul 24, 2025, 10:53 PM IST
Share

AI Viral News: लंबे समय से कहा जा रहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक दिन इंसानों से आगे निकल जाएगा. लेकिन हाल ही में हुई एक कोडिंग प्रतियोगिता ने इस मिथक को हिलाकर रख दिया. जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कोडिंग प्रतियोगिता में, OpenAI का AI-कोडर भी उतारा गया था. इस चुनौती में प्रतिभागियों को बेहद कठिन कोडिंग टास्क को 10 घंटे के भीतर हल करना था.

पोलैंड के डेबियाक ने दिखाया इंसानी दिमाग का कमाल

इस प्रतियोगिता का नतीजा बेहद चौंकाने वाला रहा. पोलैंड के एक प्रतिभाशाली कोडर, डेबियाक, ने AI को हराकर पहला स्थान हासिल किया. डेबियाक का ऑनलाइन नाम "साइहो" है और उनका प्रदर्शन इतना शानदार था कि उन्होंने AI-कोडर को पूरे 12 अंकों के अंतर से मात दी. यह जीत साबित करती है कि अभी भी इंसानी दिमाग की रचनात्मकता और समस्या सुलझाने की क्षमता AI से कहीं आगे है.

AI का बढ़ता दबदबा

हालांकि डेबियाक की यह जीत प्रेरणादायक है, लेकिन यह भी सच है कि AI लगातार इंसानों की जगह ले रहा है. एक अमेरिकी संस्था के ताजा आंकलन के मुताबिक, 2025 के अंत तक 48 सेक्टरों में AI इंसानों का विकल्प बन सकता है. इनमें बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग, ट्रांसपोर्ट, कानूनी सेवाएं, विज्ञापन, क्रिएटिव कंटेंट और कस्टमर सर्विस जैसे बड़े सेक्टर शामिल हैं.

इंसानों के लिए संदेश

AI की सबसे बड़ी ताकत उसकी गति और डाटा प्रोसेसिंग क्षमता है. यह सेकंडों में जटिल समस्याओं का हल निकाल सकता है. फिर भी डेबियाक की इस जीत ने दिखा दिया है कि इंसानी दिमाग की क्रिएटिव सोच और अनुकूलन क्षमता को पूरी तरह से बदल पाना AI के लिए भी मुश्किल है. यह जीत हमें याद दिलाती है कि तकनीक का इस्तेमाल इंसानों की मदद के लिए होना चाहिए, न कि उनकी जगह लेने के लिए.

Read More
{}{}