trendingNow12433885
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

टीचर है या महारानी? स्कूल में कर्मचारी से पैर की मालिश करवाती दिखीं मैडमजी; Video ने खोली आंख

MP Teacher: विदिशा से एक वीडियो सामने आया है जिसमें महिला टीचर स्कूल कर्मचारी से अपने पैरों की मालिश करवा रही है. जब मामले ने तूल पकड़ा तो टीचर का जवाब था कि उसके पैर में चोट लगी थी इसलिए वो मालिश करवा रही थी.

 
टीचर है या महारानी? स्कूल में कर्मचारी से पैर की मालिश करवाती दिखीं मैडमजी; Video ने खोली आंख
Alkesh Kushwaha|Updated: Sep 17, 2024, 11:31 AM IST
Share

MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा से एक वीडियो सामने आया है जिसमें महिला टीचर स्कूल कर्मचारी से अपने पैरों की मालिश करवा रही है. जब मामले ने तूल पकड़ा तो टीचर का जवाब था कि उसके पैर में चोट लगी थी इसलिए वो मालिश करवा रही थी. ये वीडियो मध्य प्रदेश के विदिशा में लटेरी में मौजूद शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. जहां प्रभारी प्राचार्य खुशबू मंदोरिया स्कूल की चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी से पैरों की मालिश करवा रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने स्कूल और शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है.

यह भी पढ़ें: डीजे वाली म्यूजिक से हो जाएं सावधान! शादी में इस शख्स संग हुआ बड़ा हादसा

सोफे पर मजे से बैठकर हो रही मालिश

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीचर सोफे पर बैठी हैं और कर्मचारी उसके पैर दबा रही है. इस पर टीचर खुशबू मंदोरिया ने सफाई देते हुए कहा कि उनके पैर में चोट लगी थी, इसलिए उन्होंने महिला कर्मचारी से मालिश करवाई. टीचर के मुताबिक, मालिश से पैर जल्दी ठीक हो जाते हैं, इसलिए दो दिन तक मालिश करवाई. टीचर का ये बयान भी वीडियो में सुना जा सकता है, जहां वो हंसते हुए कह रही हैं कि मालिश से उनका पैर ठीक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: डीजे वाली म्यूजिक से हो जाएं सावधान! शादी में इस शख्स संग हुआ बड़ा हादसा

 

 

इस मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा?

इस मामले पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आ चुका है और अब इसकी जांच कराई जा रही है. संबंधित अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी और असंतोष देखा जा रहा है. कई लोग इसे अनुशासनहीनता और कर्मचारी के शोषण के तौर पर देख रहे हैं.

Read More
{}{}