Magarmach ka Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो एक ज़ेब्रा और कई खतरनाक मगरमच्छों के बीच हुई असली जंग को दिखाता है. जंगल की जिंदगी की ये सच्ची तस्वीर देखकर आपकी भी सांसें थम जाएंगी.
मगरमच्छों को चकमा देकर पानी से बाहर आया
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक ज़ेब्रा नदी पार करने की कोशिश कर रहा होता है. लेकिन तभी वहां छिपे बैठे कई मगरमच्छ उस पर टूट पड़ते हैं. पानी के अंदर एक मगरमच्छ ज़ेब्रा की गर्दन अपने ताकतवर जबड़ों में जकड़ लेता है. कुछ सेकेंड के लिए लगता है कि अब ज़ेब्रा की जान बचना नामुमकिन है. लेकिन तभी ज़ेब्रा कुछ ऐसा करता है, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. वह मगरमच्छ को अपने दांतों से काटता है और अपनी पूरी ताकत से पानी में उछल-उछल कर उससे खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है. वह मगरमच्छों के बार-बार हो रहे हमले से डरता नहीं, बल्कि डटकर उनका सामना करता है. धीरे-धीरे ज़ेब्रा पानी से बाहर की ओर बढ़ता है और आखिरकार कई मगरमच्छों को चकमा देकर किनारे तक पहुंच जाता है. वह लहूलुहान तो होता है लेकिन जिंदा बच जाता है. उसकी यह बहादुरी और जज्बा देखकर लोग दंग रह गए हैं.
That zebra bit the damn croc pic.twitter.com/EcUCNHTv11
— Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) January 8, 2025
वीडियो देख हैरान हो गए लोग
वायरल इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “प्रकृति निर्दयी भी है और खूबसूरत भी.” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 15 मिलियन (1.5 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, “ये वीडियो देखकर यकीन हो गया कि उम्मीद और हिम्मत से कुछ भी मुमकिन है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह वीडियो ना सिर्फ रोमांचक है, बल्कि जीवन के लिए एक गहरा संदेश भी देता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वीडियो देख हैरान हो गए लोग."