Lioness And Crocodile Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों जंगल की दुनिया से जुड़ा एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. यह वीडियो ऐसा है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इसमें तीन शेरनियां मिलकर एक मगरमच्छ का ऐसा शिकार करती हैं कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @wildlife_bigcats पर पोस्ट किया गया है.
शेरनियों ने मगरमच्छ को कैसे किया चित्त? पानी से निकलते ही बेजान हो गया बेचारा
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक मगरमच्छ तालाब के किनारे धीरे-धीरे पानी से बाहर आता है. शायद वह आराम करने के लिए सूखी ज़मीन की तलाश में था. लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि शेरनियां पहले से ही झाड़ियों में छिपकर उस पर नजर रखे बैठी हैं. जैसे ही मगरमच्छ किनारे पहुंचता है, शेरनियां एकदम फुर्ती से उस पर टूट पड़ती हैं. शुरुआत में मगरमच्छ पूरी ताकत से खुद को बचाने की कोशिश करता है. जब पहली शेरनी उस पर झपटती है, तो वह पलटवार करता है और खुद को जमीन पर लोट-लोटकर छुड़ाने की कोशिश करता है. वह अपना मुंह खोलकर शेरनियों को डराने की भी कोशिश करता है. लेकिन दूसरी और तीसरी शेरनी तुरंत उस पर हमला कर देती हैं और उसे चारों ओर से घेर लेती हैं. कुछ मिनटों तक जबरदस्त संघर्ष चलता है. मगरमच्छ पूरी कोशिश करता है कि किसी तरह वापस पानी में लौट जाए, लेकिन शेरनियों की पकड़ और आपसी तालमेल इतना मजबूत होता है कि वह धीरे-धीरे थकने लगता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है . जबकि कई लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुएल लिखा, "जंगल की रानी कहने की वजह अब समझ में आई... ऐसी टीमवर्क और प्लानिंग इंसानों को भी सिखनी चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मगरमच्छ को देखकर लगा था कि पलट देगा खेल, लेकिन शेरनियों की चालाकी ने कर दिया फिनिश." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये वीडियो देखने के बाद जंगल की असली ताकत का अंदाजा हुआ... हर कदम पर जान का खतरा."