trendingNow12799979
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

छोटा मगर खतरनाक! वायरल वीडियो में बेबी एलीगेटर ने दिखाया खून जमा देने वाला डेथ रोल, देख दंग रह जाएंगे आप

Magarmach ka Video: एक वायरल वीडियो में नन्हा मगरमच्छ (बेबी एलीगेटर) मांस का टुकड़ा पकड़ते ही तेजी से घूमता है और प्रसिद्ध 'डेथ रोल' दिखाता है. जन्मजात शिकारी स्वभाव देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो को लाखों बार देखा गया और सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.  

छोटा मगर खतरनाक! वायरल वीडियो में बेबी एलीगेटर ने दिखाया खून जमा देने वाला डेथ रोल, देख दंग रह जाएंगे आप
Shivam Tiwari|Updated: Jun 14, 2025, 06:43 AM IST
Share

Baby Crocodiles Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा सा मगरमच्छ (बेबी एलीगेटर) अपनी उम्र से कहीं ज्यादा खतरनाक हरकत करते हुए नजर आता है. यह छोटा-सा जीव दिखने में भले ही मासूम लगे, लेकिन जैसे ही उसके सामने मांस का टुकड़ा आता है, वह ऐसा काम करता है जिसे देखकर हर कोई चौंक गया.

नन्हा एलिगेटर भी कर गया खतरनाक 'डेथ रोल'

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इंसान अपने हाथ से एक छोटा सा मांस का टुकड़ा बेबी एलीगेटर के सामने रखता है. जैसे ही एलीगेटर उस टुकड़े को पकड़ता है, वह अचानक ही तेजी से घूमने लगता है. यही है उसका ‘डेथ रोल’. डेथ रोल मगरमच्छों और एलीगेटर्स की एक खास शिकारी तकनीक होती है, जिसमें वे शिकार को अपने दांतों से दबोच कर तेजी से घुमते हैं ताकि उसका शरीर अलग किया जा सके या उसे पूरी तरह काबू में लिया जा सके. आमतौर पर यह व्यवहार बड़े मगरमच्छों में देखा जाता है, लेकिन इस वीडियो में एक बेबी एलीगेटर को ऐसा करते देखना लोगों के लिए चौंकाने वाला अनुभव रहा.

 

क्या कह रहे हैं लोग?

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म X (पहले ट्विटर) पर Nature is Amazing नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब जक 6 लाख 51 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  एक यूज़र ने लिखा, “भले ही छोटा है, लेकिन इसके अंदर का शिकारी पहले दिन से तैयार है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इतना पावरफुल स्पिन. ये छोटा है, लेकिन मजाक नहीं है.” कई लोगों ने इसे क्यूट और खतरनाक का कॉम्बिनेशन बताया. एक यूज़र ने मजाक में लिखा, “ये तो बस घूमने में मस्त है. कोई इसे छोटा एलीगेटर मेडल दे दो.”

 

Read More
{}{}