trendingNow12820004
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

मगरमच्छ को 'घोड़ा' समझकर पीठ पर बैठा था शख्स! उतरते ही जानवर ने दिखाया असली रूप, फिर जो हुआ उसे देख नहीं होगा यकीन

Magarmachh ka Video: एक शख्स का मगरमच्छ की पीठ पर सवारी करने का वीडियो वायरल हो रहा है. उतरते ही मगरमच्छ ने हमला कर दिया, गनीमत रही कि जान बच गई. वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और यूजर्स के तीखे रिएक्शन आए.  

मगरमच्छ को 'घोड़ा' समझकर पीठ पर बैठा था शख्स! उतरते ही जानवर ने दिखाया असली रूप, फिर जो हुआ उसे देख नहीं होगा यकीन
Shivam Tiwari|Updated: Jun 29, 2025, 10:28 AM IST
Share

Crocodile Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई है. वीडियो में एक शख्स पानी में बैठे एक मगरमच्छ की पीठ पर चढ़कर सवारी करता नजर आ रहा है. वो मगरमच्छ को ऐसे चला रहा है जैसे वो कोई घोड़ा हो. लेकिन जैसे ही वह जमीन पर उतरता है, मगरमच्छ पलटकर ऐसा हमला करता है कि देखने वालों की भी सांसें थम जाती हैं.

मगरमच्छ की पीठ पर बैठकर कर रहा था सवारी

यह वीडियो किसी एरिना जैसा दिखने वाले इलाके का है, जहां मगरमच्छ और इंसान के बीच इस खतरनाक स्टंट को शूट किया गया है. शुरुआत में शख्स बहुत आराम से मगरमच्छ की पीठ पर बैठता है. उसके हाथ में एक छड़ी भी होती है जिससे वह मगरमच्छ को दिशा देने की कोशिश करता है. थोड़ी देर तक मगरमच्छ भी शांत बैठा रहता है, जैसे सबकुछ सहन कर रहा हो. लेकिन जैसे ही शख्स उतरता है, मगरमच्छ का असली रूप सामने आ जाता है. इसके बाद मगरमच्छ एक झटके में घूमकर उसकी कमर की तरफ हमला करता है. उसके विशाल जबड़े उस शख्स के इतने करीब पहुंच जाते हैं कि बस चंद सेंटीमीटर का फर्क रह जाता है. गनीमत ये रही कि मगरमच्छ ने उसे तुरंत छोड़ दिया, वरना उस शख्स की जान जा सकती थी. हमला होते ही शख्स डर के मारे वहां से भाग खड़ा होता है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @naturehuntdiaries नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक लाखों बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं . एक यूजर ने लिखा, “भाई ने तो अपनी जान खुद खतरे में डाली.” दूसरे ने मजाक में लिखा, “लगता है मगरमच्छ को घोड़ा समझ लिया.” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ये गलती मैं तो सपने में भी न करूं.”

Read More
{}{}