trendingNow12646177
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

कुंभ मेला देखने के लिए ऑटो रिक्शा से किया 4000 KM का सफर, जानें किस कोने से आए ये तीन दोस्त

Chittoor to Prayagraj: कुंभ मेले में जाने के लिए लोग तरह-तरह के रास्ते अपना रहे हैं. कुछ लोग खचाखच भरी ट्रेनों में जा रहे हैं तो कुछ महंगे हवाई जहाज से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. कई लोग अपनी कारों और बसों से जाम में फंसे सड़कों पर यात्रा कर रहे हैं.

 
कुंभ मेला देखने के लिए ऑटो रिक्शा से किया 4000 KM का सफर, जानें किस कोने से आए ये तीन दोस्त
Alkesh Kr Kushwaha|Updated: Feb 14, 2025, 04:01 PM IST
Share

Maha Kumbh 2025: कुंभ मेले में जाने के लिए लोग तरह-तरह के रास्ते अपना रहे हैं. कुछ लोग खचाखच भरी ट्रेनों में जा रहे हैं तो कुछ महंगे हवाई जहाज से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. कई लोग अपनी कारों और बसों से जाम में फंसे सड़कों पर यात्रा कर रहे हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश के कुछ युवाओं की एक अनोखी यात्रा ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा है और उन्हें खूब हंसाया है. ये युवा ऑटो रिक्शा चलाकर उत्तर प्रदेश तक का सफर तय कर रहे हैं.

 

चित्तूर से प्रयागराज तक ऑटो रिक्शा की सवारी

यूट्यूबर 'हॉटस्पॉट साई' ने ऑटो रिक्शा से महाकुंभ की यात्रा के वीडियो ऑनलाइन शेयर किए हैं. उन्होंने कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें उन्हें अपने कुछ दोस्तों के साथ तीन पहिया वाहन पर उत्तर प्रदेश जाते हुए दिखाया गया है. इन युवाओं ने 4000 किलोमीटर का सफर तय करके महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए ऑटो रिक्शा का सहारा लिया.

 

वीडियो में उन्हें चित्तूर के कनिपकम में लोकप्रिय भगवान गणेश मंदिर के बाहर दिखाया गया. उन्होंने चित्तूर से अपनी सवारी शुरू की और वाराणसी होते हुए प्रयागराज की यात्रा की. यूट्यूबर ने बताया कि उन्होंने यहां गणपति भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद अपनी ऑटो रिक्शा यात्रा शुरू की.

 

CNG ऑटो में 4000 किलोमीटर

रील्स में दिखाया गया है कि उनमें से एक युवक वाहन चला रहा है जबकि अन्य पीछे की सीट पर आराम कर रहे हैं. उन्होंने लगभग यात्री सीट को एक स्लीपर कोच में बदल दिया था जहां वे लंबी ड्राइव के दौरान आराम करते थे. माना जा रहा था कि युवा बारी-बारी से वाहन चलाते थे.

 

खास बात यह है कि ऑटो सीएनजी पर चलता था. एक वीडियो में, यूट्यूबर ने उत्तर प्रदेश की अपनी यात्रा के बारे में बताया और कहा, "हमने चित्तूर से प्रयागराज और वाराणसी तक की यात्रा पूरी तरह से एक सीएनजी ऑटो में की. अप-डाउन के सफर की गिनती करने पर दूरी 4000 किलोमीटर तक हो जाती है. हम ऑटो के अंदर खाना ले गए और इस वाहन का उपयोग अपने आवास के रूप में भी किया."

 

इस अनोखी सफर ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है. लोग इन युवाओं के हौसले और यात्रा के जुनून की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "वाह! ये तो कमाल है. ऑटो रिक्शा से इतना लंबा सफर, ये सिर्फ भारतीय ही कर सकते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इन युवाओं को सलाम! इन्होंने दिखा दिया कि अगर मन में लगन हो तो कोई भी मुश्किल आसान हो सकती है."

Read More
{}{}